मुंबई: बॉलीवुड और दक्षिण भारतीय फिल्म इंडल्ट्री में धमाल मचाने वाली फिल्म ‘सिंघम’ अब एक बार फिर से नए अंदाज में दर्शकों के सामने पेश किया जाने वाला है। दरअसल इस बार ‘सिंघम’ का पंजाबी रीमेक बन रहा है। जिसमें पंजाबी अभिनेता परमिश वर्मा मुख्य भूमिका दिखाते हुए नजर आएंगे। यह फिल्म अगले साल रिलीज होगी। फिल्म के हिंदी संस्करण के अभिनेता अजय देवगन ने सोमवार को अपने जन्मदिन पर यह घोषणा की। वह पंजाबी फिल्म प्रस्तुत कर रहे हैं जिसके निर्माता कुमार मंगत पाठक और अभिषेक पाठक हैं।
अजय ने ट्वीट कर कहा, "पंजाब दा शेर परमिश वर्मा, कुमार मंगत पाठक, अभिषेक पाठक।" परमिश एक अभिनेता के साथ-साथ काफी मशहूर गायक भी हैं। परमिश ने इंस्टाग्राम पर लिखा, "मेरे लिए यह बहुत सम्मान वाली बात है कि दक्षिण और बॉलीवुड की हिट फिल्म के पंजाबी रीमेक में मुझे सिंघम का किरदार निभाने का मौका मिला है।“
उन्होंने आगे लिखा, “मैं वाहेगुरु को धन्यवाद देना चाहूंगा। साथ ही अपने परिवार और हर प्रशंसक व समर्थक को बधाई देना चाहता हूं।" गौरतलब है कि परमिश पहले ही दर्शकों के बीच अपने गानों से एक खास जगह बना चुके हैं। अब फैंस उनकी इस फिल्म के लिए काफी उत्साहित हैं।