Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. बिना बॉडी डबल्स के 'फुकरे रिटर्न्‍स' के फुकरों ने किया यह हैरतअंगेज स्टंट

बिना बॉडी डबल्स के 'फुकरे रिटर्न्‍स' के फुकरों ने किया यह हैरतअंगेज स्टंट

​'फुकरे रिटर्न्स' इसी शुक्रवार 8 दिसंबर को रिलीज होगी। फिल्म में पुलकित सम्राट, वरुण शर्मा, अली फजल और मंजोत सिंह के अलावा भोली पंजाबन के अवतार में ऋचा चड्ढा वापसी कर रही हैं।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : December 06, 2017 7:36 IST
fukrey returns- 20 feet jump without body double
Image Source : PTI fukrey returns- 20 feet jump without body double

मुंबई: फिल्म 'फुकरे रिटर्न्‍स' इस शुक्रवार रिलीज हो रही है। फिल्म का ट्रेलर लोगों को खूब पसंद आ रहा है। इस ट्रेलर में एक दृश्य है, जिसमें फुकरे जाबांज स्टंट करते नजर आ रहे हैं। ट्रेलर के अंत मे हनी (पुलकित सम्राट), चूचा (वरुण शर्मा), लाली (मंजोत सिंह) और जफर (अली फजल) एक पुल से छलांग मारते हुए नजर आ रहे है। यह जानकार हैरानी होगी कि यह पुल 20 फुट ऊंचा है। इतनी ऊंचाई के बावजूद इस दृश्य के लिए चारों कलाकारों ने किसी बॉडी डबल का इस्तेमाल नहीं करते हुए यह दृश्य खुद ही किया।

इस सीन को फिल्माने के दौरान फिल्म के निर्माता और निर्देशक ने सभी कलाकरों की सुरक्षा का पूरा ध्यान दिया। यह फिल्म साल 2013 की हिट 'फुकरे' का सीक्वल है। फिल्म के गीत 'मेहबूबा', 'पह गया खालरा' और 'इश्क दे फन्नीयार' लोगों की जुबान पर चढ़ चुके हैं।

​'फुकरे रिटर्न्स' इसी शुक्रवार 8 दिसंबर को रिलीज होगी। फिल्म में पुलकित सम्राट, वरुण शर्मा, अली फजल और मंजोत सिंह के अलावा भोली पंजाबन के अवतार में ऋचा चड्ढा वापसी कर रही हैं।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement