नई दिल्ली: बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार अपने एक्शन और कॉमेडी से पूरे बॉलीवुड में मशहूर हैं। उनके जैसा एक्शन बहुत ही कम लोग कर पाते हैं। अक्षय आजकल सच्ची घटनाओं या लोगों को प्रेरित करने वाली फिल्में बनाते हैं। जिससे लोगों में जागरुकता होती है। आज के समय में अक्षय हर तरह की फिल्मों में अभिनय कर सकते हैं। फिर चाहे वो एक्शन, रोमांस या कॉमेडी कुछ भी क्यों ना हो।
अभिनेता अक्षय कुमार ने अपने करियर के प्रारंभिक दौर में कई एक्शन फिल्मों में ही काम किया क्योंकि उनकी फिल्मों के निर्माताओं और निर्देशकों को लगता था कि वह फिल्मों में अभिनय नहीं कर सकते। अक्षय ने कहा, "अब तकमैंने लगभग 135-140 फिल्मों में काम किया है और अपने करियर की शुरुआत में मैंने केवल एक्शन फिल्में ही कीं क्योंकि मेरे निर्माताओं और निर्देशकों को लगता था कि मैं अभिनय नहीं कर सकूंगा, इसलिए उन्होंने फिल्मों में मुझसे एक्शन ही कराया।"
उन्होंने कहा, "धीरे-धीरे, मैंने कॉमेडी और रोमांटिक फिल्मों को शुरू करना शुरू किया, फिर मैंने सामाजिक रूप से प्रासंगिक फिल्मों को करनी शुरू की।"
उन्होंने सोमवार को यहां वर्ल्ड टॉयलेट डे की शाम हर्पिक के ब्रांड एंबेसडर 'यूनिवर्सल एक्सेस टू सेनीटेशन' नामक पैनल चर्चा में यह बात कही।
इस साल अक्षय और रजनीकांत की फिल्म रोबोट 2.0 रिलोज होने वाली है। जिसका ट्रेलर रिलीज हो चुका है। यह फिल्म 29 नवंबर को रिलीज होने वाली है। यह रजनीकांत की फिल्म रोबोट का दूसरा भाग है। इसके साथ ही अगले साल अक्षय कुमार की फिल्म केसरी रिलीज होने वाली है।
(इनपुट- आईएएनएस)
Also Read:
सैफ अली खान का ये लुक देखकर 'पाइरेट्स ऑफ द कैरेबियन' का जैक स्पैरो आ जाएगा याद
'द कपिल शर्मा शो' 23 दिसंबर से होगा शुरू! एक दिन बाद मुंबई में होगा कपिल-गिन्नी का रिसेप्शन