Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. सलमान के जेल जाने से प्रोड्यूसर्स की सांसें अटकी, ट्रेड पंडितों के मुताबिक होगा इतने अरब रुपयों का नुकसान

सलमान के जेल जाने से प्रोड्यूसर्स की सांसें अटकी, ट्रेड पंडितों के मुताबिक होगा इतने अरब रुपयों का नुकसान

साल 1988 में‘‘ बीवी हो तो ऐसी’’ फिल्म से सिने जगत में कदम रखने वाले सलमान को पिछले करीब तीन दशक सबसे ज्यादा कमाई करने वाले सितारों में गिना जाता है।

Edited by: Jyoti Jaiswal @TheJyotiJaiswal
Updated : April 07, 2018 8:51 IST
सलमान खान
सलमान खान

मुंबई: बॉलीवुड के सफलतम कलाकारों में शुमार सलमान खान को आज सजा सुनाए जाने के बाद फिल्म निर्माताओं को आर्थिक झटका लग सकता है। पिछले आठ वर्षों से फिल्म जगत में सफलता की गारंटी माने जाने वाले सलमान खान पर निर्माताओं का 600 करोड़ रुपये दांव पर लगा हुआ है। वर्ष 1988 में‘‘ बीवी हो तो ऐसी’’ फिल्म से सिने जगत में कदम रखने वाले सलमान को पिछले करीब तीन दशक सबसे ज्यादा कमाई करने वाले सितारों में गिना जाता है।

पिछले आठ वर्षों में‘‘ दबंग’’ और‘‘ टाइगर’’ सहित उनकी अधिकतर फिल्मों ने 200 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार किया है। इस दौरान उनकी सिर्फ दो फिल्में नहीं चल पाईं।  व्यापार विश्लेषकों के मुताबिक सलमान के कंधों पर फिल्म इंडस्ट्री के 400 से 600 करोड़ रूपये लगे हुये हैं और ऐसे में इस फैसले से प्रमुख फिल्म प्रोजेक्ट भी प्रभावित हो सकते हैं। फिलहाल 52 वर्षीय अभिनेता की मुख्य भूमिका वाली ‘‘ रेस3’’ की शूटिंग बीच में है लेकिन अभी यह स्पष्ट नहीं है कि रेमो डिसूजा द्वारा निर्देशित इस फिल्म में सलमान का काम पूरा हो चुका है या नहीं।

कारोबार विश्लेषक कोमल नाहटा ने कहा, ‘‘ रेस3 में जो कुछ भी बचा है उसे जल्द पूरा किया जाना होगा क्योंकि फिल्म जून में रिलीज हो रही है। किक2, दबंग3 और भारत अभी शुरू नहीं हुई हैं इसलिये इसमें ज्यादा आर्थिक नुकसान नहीं हुआ। फिल्म उद्योग और व्यापार के लिये यह बड़ा नुकसान है क्योंकि वह बड़े अभिनेता हैं जो बड़ी सफलता की गारंटी देते हैं।’’

नाहटा ने कहा, ‘‘ रेस3 पर125-150 करोड़रू दांव पर लगे हैं। दूसरी फिल्मों के लिये रूपया भले ही नहीं लेकिन समय गया है। उन्होंने कोई दूसरी फिल्म शुरू नहीं की थी, इसलिये ऐसा नहीं है कि फिल्में फंस जाएंगी।’’  व्यापार विश्लेषक गिरीश वानखेड़े ने यह भी कहा कि यह इंडस्ट्री के लिये बड़ा झटका है क्योंकि एक के बाद एक ब्लॉकबस्टर फिल्में देकर सलमान फिल्म जगत के लिये एक ब्रांड के तौर पर बेहद फायदेमंद हैं।

वानखेड़े ने प्रेट्र को बताया, ‘‘ उनकी सभी फिल्में न्यूनतम200 करोड़ रूपये कमाती हैं। तीन फिल्मों की पहले ही घोषणा की जा चुकी है। रेस3 सबसे बड़ी ईद रिलीज है। ऐसे में बॉक्स ऑफिस के करीब600 करोड़रू का दांव उन पर लगा है।’’  व्यापार जगत से गहराई से जुड़े लोग मानते हैं कि फिल्मों के अलावा अभिनेता के विज्ञापन करार और टीवी पर उनके कार्यक्रमों पर भी नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।

कारोबारी विश्लेषक आमोद मेहरा ने प्रेट्र को बताया, ‘‘ उन पर करीब400 करोड़रू दांव पर हैं जिनमें रेस3 पर 150 करोड़ शामिल हैं। इसके अलावा भारत, दबंग3 आदि के लिये साइनिंग अमाउंट और फिल्मों के अधिकार तथा टीवी शो दस का दम व विज्ञापन के लिये जुड़ी रकम भी शामिल है।’’  मेहरा ने कहा, ‘‘ रेस3 लगभग पूरी हो चुकी है, सिर्फ डबिंग बाकी है ऐसे में मुझे नहीं लगता कि इस फैसले से कोई भी फिल्म प्रभावित होगी... क्योंकि बाकी फिल्मों की सिर्फ घोषणा हुई है।’’

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement