Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. तेलुगू एक्ट्रेस कोंडापल्ली सरवानी खुदकुशी मामले में फिल्म निर्माता अशोक रेड्डी गिरफ्तार

तेलुगू एक्ट्रेस कोंडापल्ली सरवानी खुदकुशी मामले में फिल्म निर्माता अशोक रेड्डी गिरफ्तार

अभिनेत्री कोंडापल्ली सरवानी ने पिछले हफ्ते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी।

Written by: IANS
Published : September 16, 2020 19:38 IST
producer ashok reddy
Image Source : SOCIAL MEDIA एक्ट्रेस कोंडापल्ली सरवानी खुदकुशी मामले में फिल्म निर्माता अशोक रेड्डी गिरफ्तार

हैदराबाद: हैदराबाद पुलिस ने बुधवार को तेलुगू फिल्म निमार्ता जी अशोक रेड्डी को तेलुगू टेलीविजन अभिनेत्री कोंडापल्ली सरवानी के आत्महत्या मामले में गिरफ्तार किया। अभिनेत्री कोंडापल्ली सरवानी ने पिछले हफ्ते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी।

सोमवार से फरार अशोक रेड्डी को उसके दो सहयोगियों संग गिरफ्तार किया गया।

फिल्म निर्माता गिरफ्तार किए जाने वाले तीसरे आरोपी हैं, इससे पहले आत्महत्या मामले में कृष्णा रेड्डी और देवराज रेड्डी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

निर्माता को जांच के लिए ओसमानिया अस्पताल ले जाया गया है, जिसके बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया जाऐगा।

टेलीविजन अभिनेत्री कोंडापल्ली सरवानी ने 8 सितंबर को हैदराबाद के मधुरानगर स्थित अपने अपार्टमेंट में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, वह 'मनसु ममता' और 'मौनारगम' जैसे तेलुगू धारावाहिकों में अपने काम को लेकर जानी जाती थीं।

पुलिस उपायुक्त (वेस्ट जोन) ए.आर श्रीनिवास ने कहा कि सरवानी 2017 में अशोक रेड्डी के संपर्क में आई थीं, जहां निर्माता ने 'प्रेमातो कार्थिक' फिल्म में उन्हें छोटा सा रोल दिया था, जिसके बाद दोनो में दोस्ती हो गई थी।

 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement