Wednesday, December 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. ‘डॉन-3’ के बारे में प्रियंका चोपड़ा ने बताई ये खास बात

‘डॉन-3’ के बारे में प्रियंका चोपड़ा ने बताई ये खास बात

प्रियंका चोपड़ा के बारे में पिछले काफी वक्त से खबरें आ रही थीं कि वह 'डॉन' के संस्करण में बनने वाली तीसरी फिल्म में अभिनय करती हुई नजर नहीं आएंगी। लेकिन अब...

India TV Entertainment Desk
Updated : June 28, 2016 14:10 IST
priyanka
priyanka

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा के बारे में पिछले काफी वक्त से खबरें आ रही थीं कि वह 'डॉन' के संस्करण में बनने वाली तीसरी फिल्म में अभिनय करती हुई नजर नहीं आएंगी। लेकिन अब खबर आई है कि फिल्म का तीसरा संस्करण ही नहीं बन रहा। यह जानकारी खुद प्रियंका चोपड़ा ने दी है। उनका कहना है कि जहां तक उन्हें मालूम है, तो फिलहाल 'डॉन-3' नहीं बन रही है। स्पेन में आयोजित इंटरनेशनल इंडियन फिल्म फेस्टिवल (आईफा) से लौटने के दौरान प्रियंका से जब हवाईअड्डे पर पूछा गया कि क्या वह 'डॉन-3' कर रही हैं? तो उन्होंने कहा, "मेरी जानकारी के अनुसार, फिलहाल यह फिल्म नहीं बन रही है।"

इसे भी पढ़े:-

डॉन के पहले दो संस्करण के निर्देशक फरहान अख्तर ने मार्च में कहा था कि वह आखिरकार एक निर्णय पर पहुंच गए हैं, जिसके अनुसार वह 'डॉन 3' की पटकथा तैयार करना चाहते हैं। लेकिन हाल ही में एक साक्षात्कार में फरहान ने कहा कि उन्होंने 'डॉन-2' के तुरंत बाद 'डॉन-3' की घोषणा कर गलती कर दी।

पूर्व में जैकलिन फर्नाडीज के 'डॉन-3' में होने की अटकलों ने जोर पकड़ा, लेकिन जैकलिन ने हाल में फिल्म का हिस्सा होने से इंकार कर दिया। एक हालिया रिपोर्ट में कहा गया कि 'डॉन-3' के रुकने की वजह शाहरुख के तीन फिल्मों, प्रियंका के 'क्वांटिको' और फरहान की अभिनय करियर में व्यस्तता है।

प्रियंका ने कहा, "मैं बहुत व्यस्त चल रही हूं। मैं एक सप्ताह के बाद घर वापस आई हूं और मुझे 'क्वांटिको' के दूसरे सीजन के लिए वापस जाना है।"

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement