Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. प्रियंका चोपड़ा ने कहा - बहुत सारे लोग हैं जिनमें मेरे लिए घृणा है

प्रियंका चोपड़ा ने कहा - बहुत सारे लोग हैं जिनमें मेरे लिए घृणा है

बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने उनके खिलाफ लोगों के अंदर निंदा और घृणा की भावना के बारे में बयान दिया।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : March 03, 2021 17:04 IST
Priyanka Chopra
Image Source : INSTAGRAM/@PRIYANKACHOPRA Priyanka Chopra

ग्लोबल आइकन प्रियंका चोपड़ा जोनस ने एक इंटरव्यू में बताया है कि कई बार ऐसा भी हुआ है, जब दक्षिण एशियाई लोगों की ओर से ही उन्हें नकारात्मकता का सामना करना पड़ा है। डेली मेल डॉट को डॉट यूके के मुताबिक बीबीसी एशियन नेटवर्क के बेयांड बॉलीवुड पोडकास्ट कार्यक्रम में अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने कहा, "मैंना देखा है कि कई लोग मुझे लेकर बचाव का रवैया अपनाते हैं, वो मुझे पसंद करते हैं, लेकिन बहुत सारे ऐसे लोग हैं जिनमें मेरे लिए घृणा या निंदा की भावना है। ये लोग मुझे लेकर नकारात्मक हैं और वो भी बिना किसी कारण के। कुछ महीने पहले इस बारे में मैं मिंडी (कालिंग) से बात कर रही थी कि ऐसा क्यों होता है। वह मुझसे बोली कि ऐसा क्यों है कि तुम्हें अपने ही समुदाय के लोगों की नकारात्मक का सामना करना पड़ता है?"

प्रियंका ने आगे कहा, "एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में ब्राउन कलर के बहुत कम लोग हैं। आप मुझ जैसे लोगों की गिनती उंगलियों पर कर सकते हैं। इतना ही नहीं हम अपने जैसे लोगों के लिए ज्यादा से ज्यादा मौके पैदा करने के लिए काम कर रहे हैं। फिर भी हमारे लिए इतनी नकारात्मकता क्यों है? जब मैंने हॉलीवुड में काम करना शुरू किया तो मुझे इसका ज्यादा एहसास हुआ। मुझे समझ आया कि लोगों की चेतना इस बात के लिए गवारा नहीं करती कि हॉलीवुड शो के महिला या पुरुष के प्रमुख रोल में कोई भारतीय हो। मैंने उन प्रशंसकों के बीच अंतर देखना शुरू कर दिया है जो मुझे जानते हैं और मेरे लिए सुरक्षात्मक हैं और यही लोग मेरे सपनों को उड़ान देते हैं। जबकि दूसरा पक्ष मुझे निराश और हतोत्साहित महसूस कराता है।"

बता दें कि प्रियंका मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्री हैं और उन्होंने अमेरिकी टीवी शो 'क्वांटिको' में अभिनय किया है। इसके अलावा उन्होंने 'बेवाच', 'इजंट इट रोमांटिक' और 'ए किड लाइक जेक' जैसी हॉलीवुड फिल्में भी की हैं।

(इनपुट-आईएएनएस)

यहां पढ़ें

जिस एड फिल्म से दीपिका पादुकोण ने पाई थी तारीफ, उस पर लगा कॉन्सेप्ट चोरी का आरोप

'आदिपुरुष' के सेट पर लगी आग से उठ रहा साजिशों का धुआं, जानिए क्यों हो रहा शक?

श्रद्धा कपूर के कजिन प्रियांक शर्मा की शज़ा मोरानी के संग हिंदू रिवाज से शादी क्यों हुई पोस्टपोन?

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement