Monday, January 05, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. प्रियंका चोपड़ा के मेट गाला लुक पर मां मधु का रिएक्शन, सामने होती तो...

प्रियंका चोपड़ा के मेट गाला लुक पर मां मधु का रिएक्शन, सामने होती तो...

प्रियंका चोपड़ा जोनस का लुक भले ही मेट गाला 2019 के लिए ठीक रहा हो, लेकिन उनका झिलमिलाता हुआ मेकअप या हेयर स्टाइल सोशल मीडिया के यूजर्स को नहीं भाया और इस लुक के चलते लोगों ने प्रियंका को जमकर ट्रोल किया। 

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : May 08, 2019 09:39 pm IST, Updated : May 08, 2019 09:39 pm IST
madhu chopra and priyanka chopra- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM madhu chopra and priyanka chopra

नई दिल्ली: प्रियंका चोपड़ा जोनस का लुक भले ही मेट गाला 2019 के लिए ठीक रहा हो, लेकिन उनका झिलमिलाता हुआ मेकअप या हेयर स्टाइल सोशल मीडिया के यूजर्स को नहीं भाया और इस लुक के चलते लोगों ने प्रियंका को जमकर ट्रोल किया। मेट गाला में इस साल का थीम था 'कैम्प : नोट्स ऑन फैशन'। यह सूसन सनटैग के 1964 के निबंध 'नोट्स ऑन कैम्प' से प्रेरित था। अपने इस निबंध में सूसन ने लिखा था : अप्राकृतिक, कलात्मकता और अतिरंजित के प्रति प्यार ही कैम्प का सार है।

इस साल के मेट गाला में कई सेलेब्रिटीज के फैशन ने फैंस को चौंका दिया। कुछ सेलेब ऐसे आउटफिट और मेकअप में पहुंचे जिसे देख लोग डर भी गए । इनमें से एक प्रियंका चोपड़ा भी रहीं । प्रियंका मेट गाला में शिमरी गाउन पहनकर पहुंची थीं । खड़े घुंघराले बाल, सफेद आईब्रो और रेड लिपस्टिक में प्रियंका अतरंगी लग रही थीं । गाला के बाद से ही प्रियंका चोपड़ा को सोशल मीडिया यूजर्स जमकर ट्रोल कर रहे हैं। साथ ही प्रियंका के कॉस्ट्यूम्स पर बने मीम्स जमकर वायरल हो रहे हैं। हालांकि इन मीम्स और ट्रोल का जवाब प्रियंका की तरफ से नहीं आया ।

अब उनकी मां मधु चोपड़ा ने प्रियंका के आउटफिट को लेकर खुशी जताई है। मधु चोपड़ा ने कहा, "मैंने प्रियंका की तस्वीर देखते ही उसे कॉल किया, जी किया कि यहां होती तो झप्पी पा लेती, बहुत सुंदर और स्पेशल लग रही थी। निक और प्रियंका दोनों ही काफी जंच रहे थे। निक को देख तो मुझे किसी डॉन की याद आ गई।"

बता दें कि मधु चोपड़ा अब एक प्रोड्यूसर भी हैं । जिस लुक और ड्रेस के लिए प्रियंका इतनी ट्रोल हुईं उसे बनाना आसान नहीं था । इस ड्रेस की कीमत भी लाखों में थी । प्रियंका चोपड़ा के 'Dior' गाउन की कीमत 45 लाख रुपए बताई जा रही है।

वहीं उन्होंने जो डायमंड ईयरिंग पहने थे उनकी कीमत लगभग 10 लाख रुपए के आसपास है। उनके इस गाउन में पिंक और येलो फेदर लगे थे। मेट गाला में प्रियंका के अलावा दीपिका पादुकोण पिंक कलर की सिंडरेला ड्रेस में नजर आईं । फैंस को दीपिका का लुक काफी पसंद आया ।

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Bollywood से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें मनोरंजन

Advertisement
Advertisement
Advertisement