Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. प्रियंका चोपड़ा ने किया खुलासा, इस वजह से वो बनीं फिल्म निर्माता

प्रियंका चोपड़ा ने किया खुलासा, इस वजह से वो बनीं फिल्म निर्माता

टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (टीआईएफएफ) में अपनी फिल्म 'पाहुना: द लिटिल विजिटर्स' को मिली प्रतिक्रिया से प्रियंका काफी खुश हैं।

Edited by: India TV Entertainment Desk
Updated : September 08, 2017 19:04 IST
priyanka chopra
Image Source : PTI priyanka chopra

मुंबई: टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (टीआईएफएफ) में अपनी फिल्म 'पाहुना: द लिटिल विजिटर्स' को मिली प्रतिक्रिया से अभिभूत अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने कहा कि यही कारण है कि वह एक फिल्म निर्माता बनना चाहती थीं। 'पहुना : द लिटिल विजिटर्स' माता-पिता से बिछड़े तीन नेपाली बच्चों की कहानी बयान करती है जो वापस अपने घर जाने के लिए संघर्ष करते हैं।

प्रियंका ने शुक्रवार को इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया जिसमें वह और फिल्म की निर्देशक पाखी ए. टायरवाला मंच पर महोत्सव के कला निर्देशक कैमरून बैली के साथ नजर आ रही हैं। 

इस छोटे से वीडियो के कैप्शन में प्रियंका ने लिखा, "ना शब्द सुनने के लिए कभी तैयार न हों.क्योंकि हमेशा कोई ऐसा होगा जो हां कहेगा। मुझे अपनी पहली महिला निर्देशक पाखी ए. टायरवाला पर गर्व है जिनमें तब इस फिल्म को नहीं छोड़ने का साहस दिखाया, जब लोगों को विश्वास ही नहीं था कि यह फिल्म बनाई जा सकती है।"

उन्होंने कहा, "साहस के लिए बधाई, एक सुंदर कहानी को बताने की इच्छा के लिए जिसे हो सकता है कि लोग मुख्यधारा नहीं समझें.. लेकिन आज एक अंतर्राष्ट्रीय मंच टीआईएफएफ के वर्ल्ड प्रीमियर पर इस फिल्म के लिए तालियों की गड़गड़ाहट सुनीं जो बहुत लंबे समय तक सुनाई देगी।"

अभिनेत्री ने इस मौके पर अपनी मां मधु चोपड़ा को भी धन्यवाद दिया।

प्रियंका ने कहा, "मेरा दिल फिल्म देखने के बाद लोगों के खड़े होने और हमारे प्रयासों की सराहना करने से खुशी से भर गया। यही कारण है कि मैं फिल्म निर्माता बनना चाहती थी।"

फिल्म का पहला लुक कांस फिल्म फेस्टिवल में जारी हुआ था।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement