दुनियाभर की निगाहें इस वक्त अमेरिका पर टिकी हुई हैं। अमेरिका में नए राष्ट्रपति के चुनाव के लिए वोटिंग हो चुकी है और अब लोग बेसब्री से चुनाव परिणाम का इंतजार कर रहे हैं। इस बीच अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने भी अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ा एक पोस्ट किया है।
प्रियंका चोपड़ा ने अमेरिकी चुनाव से जुड़ा पोस्ट इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है। अभिनेत्री ने अपने पहले पोस्ट में लिखा- "2020 की अनिश्चितता जारी है। परिवार के साथ अमेरिकी चुनाव ला में देख रही हूं। कई वोटों की गिनती अभी तक नहीं हुई है...ऐसा लगता है कि यह एक लंबी रात होने जा रही है।"
अमेरिका के चुनाव में इस बार रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप हैं जबकि डमोक्रेट पार्टी के उम्मीवार जो बाइडेन हैं। कोविड-19 महामारी के प्रकोप के बीच करीब 10 करोड़ अमेरिकी पहले ही पूर्व-मतदान में अपना वोट डाला था। इस साल करीब 23.9 करोड़ लोगों ने मताधिकार का इस्तेमाल किया। अमेरिका में करीब 40 लाख भारतीय मूल के लोग हैं जिनमें से 25 लाख मतदान के अधिकारी हैं। 13 लाख से अधिक भारतीय-अमेरिकी टेक्सास, मिशिगन, फ्लोरिडा और पेनसिल्वेनिया जैसे अहम राज्यों के मतदाता हैं। मतदान का समय अलग-अलग राज्यों के लिए अलग अलग था।
आपको बता दें, अमेरिका में दशकों बाद ऐसे हालात बने हैं कि मतगणना शुरू होने के इतने समय बाद भी अबतक जीत और हार का कोई फैसला नहीं हो पाया है। अभी तक की मतगणना में ट्रंप और बाइडेन की जीत को लेकर कोई तस्वीर साफ नहीं हुई है। इसकी वजह काफी हद तक पोस्टल बैलेट से की गई वोटिंग भी है। पोस्टल बैलेट से वोटिंग को काउंट करने में ज्यादा वक्त लगता है। वहीं कुछ जगह वोटिंग इलेक्ट्रॉनिक मशीन से भी हुए हैं। अब देखना होगा कि लोगों का ये इंतजार अमेरिकी चुनाव नतीजों को लेकर कब तक खत्म होता है।