Wednesday, December 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. हॉलीवुड जाने से पहले प्रियंका चोपड़ा को सता रही थी ये चिंता

हॉलीवुड जाने से पहले प्रियंका चोपड़ा को सता रही थी ये चिंता

प्रियंका चोपड़ा हिन्दी सिनेमा के साथ हॉलीवुड में भी अपने अभिनय का लोहा मनवा दिया है। लेकिन प्रियंका का कहना है कि जब उन्होंने पश्चिमी देशों में अभिनय के अवसर तलाशने शुरु किए तो उनकी एकमात्र चिंता थी कि वह...

India TV Entertainment Desk
Published : December 29, 2016 20:30 IST
pc
pc

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा हिन्दी सिनेमा के साथ हॉलीवुड में भी अपने अभिनय का लोहा मनवा दिया है। लेकिन प्रियंका का कहना है कि जब उन्होंने पश्चिमी देशों में अभिनय के अवसर तलाशने शुरु किए तो उनकी एकमात्र चिंता थी कि वह हॉलीवुड में अपने लिए नाम बना पाएंगी या नहीं। प्रियंका को अमेरिकी टीवी शो ‘क्वांटिको’ की भूमिका के बाद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्धि मिली। उसके बाद से वह अमेरिका में विभिन्न लोकप्रिय टॉक शो में दिखाई दे चुकी हैं, दो पत्रिकाओं के आवरण पर जगह पा चुकी हैं, पुरस्कार समारोहों में रेड कार्पेट पर चल चुकी हैं और निवर्तमान अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा द्वारा दिए गए व्हाइट हाउस करेसपोंडेंट्स रात्रिभोज में भी उपस्थित थीं।

इसे भी पढ़े:- VIDEO: 'रईस' की 'लैला' ने मचाया धमाल, बना साल का पार्टी सॉन्ग

उन्होंने एक साक्षात्कार में कहा, “एक भारतीय अभिनेत्री के तौर पर अमेरिका में मेरी चिंता थी कि क्या वैश्विक मनोरंजन उद्योग भारतीय अदाकार को शीर्ष भूमिका में देखने के लिए तैयार होगा या नहीं। क्योंकि हमने पहले ऐसा नहीं देखा था, भले ही टीवी हो या सिनेमा। मुझे फिक्र थी क्योंकि किसी भारतीय अभिनेत्री के साथ पहले ऐसा नहीं हुआ था।“ प्रियंका के मुताबिक, “लेकिन मुझे अद्भुत सत्कार मिला। मुझे बहुत प्यार मिला।“

साल 2000 में विश्व सुंदरी का खिताब जीतने के बाद फिल्म जगत में आने वाली प्रियंका ने ‘ऐतराज’, ‘फैशन’, ‘बर्फी’, ‘मैरीकॉम’ और ‘बाजीराव मस्तानी’ जैसी फिल्मों से अलग पहचान बनाई है। अमेरिकी टीवी शो ‘क्वांटिको’ के साथ हॉलीवुड में पदार्पण करने वाली प्रियंका अगले साल रिलीज होने वाली हॉलीवुड फिल्म ‘बेवॉच’ का भी हिस्सा हैं।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement