नई दिल्ली: प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस से पिछले साल शादी के बंधन में बंधे थे। तब से ये क्यूट कपल रोजाना सुर्खियों में बना रहतेा है। इन दिनों वह अपनी शादी को काफी एंजॉय कर रहे है। प्रियंका निक के साथ-साथ उनकी फैमिली के साथ चिल आउट करती हुई नजर आ जाती हैं। हाल में ही प्रियंका चोपड़ा 'विमन इन द वर्ल्ड समिट' में पहुंची जहां स्टेज पर अपने शादीशुदा जिंदगी, नारीवाद जैसे कई मुद्दों पर खुलकर बात की। पैनल डिस्कशन के दौरान उन्होंने यह स्वीकार किया कि वह वास्तव में कभी नहीं सोचती थीं कि वह निक जोनस से शादी कर लेंगी।
प्रियंका ने अपनी लवस्टोरी के बारें में भी काफी कुछ बताया। उन्होंने कहा, 'मैं अब उन्हें 2 साल से जानती हूं। मुझे कोई अंदाजा नहीं था कि जो हुआ है वह होगा। लगता है यह मेरी ही गलती थी। मैं किताब के कवर से उसका अंदाजा लगा रही थी।'
प्रियंका निक के बारे में कहती है, 'मैं उन्हें ओल्ड मैन जोनस बुलाती हूं। मेरे लिए उनका नाम 'OMJ' है। वह काफी मैच्यॉर, स्मार्ट और मेरे लिए काफी अच्छे हैं। मैं बेफिक्र रहने वाली लड़की हूं, मुझे जब जो अच्छा लगता है वह करती हूं और वह हमेशा मेरा सपोर्ट करते हैं।'
आगे प्रियंका ने अपने रिलेशनशिप के शुरुआती दौर के बारें में बताया। उन्होंने एक एक्सीडेंट के बारें में जिक्र किया। उन्होंने बताया, 'वह एक बार दोस्तों के साथ नाइट आउट का प्लान बना रही थीं जबकि अगले दिन सुबह उन्हें जरूरी काम से जाना था। इसके बाद निक ने कहा कि मैं उन लोगों में से नहीं हूं जो तुमसे काम कैंसल करने को कहेगा क्योंकि मुझे पता है कि तुम जहां हो उसके लिए कितनी मेहनत करती हो। इसलिए अगर तुम ऐसा करती हो तो यह तुम्हें खुद ही करना होगा। मैं अपने दोस्तों के साथ बाहर जा रहा हूं। हम तुम्हारा इंतजार करेंगे, तुम अपनी मीटिंग खत्म करके आ जाओ।' प्रियंका ने आगे कहा, 'मैं जो भी पाया है उसके लिए निक ने मुझे श्रेय दिया है, यह मेरे लिए बेहद जबरदस्त था। मेरे साथ ऐसा व्यवहार पहले किसी ने नहीं किया था।'
ए.आर रहमान फिल्म '99 songs' से प्रोड्यूसर और राइटर के तौर पर करने जा रहे हैं डेब्यू