Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. प्रियंका और परिणीति चोपड़ा पहली बार करेंगी साथ में काम, फ्रोजन 2 में देंगी अपनी आवाज

प्रियंका और परिणीति चोपड़ा पहली बार करेंगी साथ में काम, फ्रोजन 2 में देंगी अपनी आवाज

प्रियंका और परिणीति चोपड़ा पहली बार साथ में काम करने जा रही हैं। दोनों 'फ्रोजन' 2 के हिंदी वर्जन में अपनी आवाज देंगी।

Written by: IANS
Published : October 18, 2019 17:28 IST
priyanka chopra and parineeti chopra in frozen 2 hindi version
Image Source : INSTAGRAM priyanka chopra and parineeti chopra in frozen 2 hindi version

अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा जोनस अपनी बहन व अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा के साथ हॉलीवुड की एनिमेटेड फिल्म 'फ्रोजन 2' के हिंदी संस्करण के लिए डबिंग करेंगी। डिज्नी इंडिया ने हिट फिल्म 'फ्रोजन' के आगामी सीक्वेल में एल्सा के किरदार को आवाज देने के लिए प्रियंका और एना के किरदार को आवाज देने के लिए परिणीति को चुना है।

प्रियंका ने कहा, "एल्सा एक काल्पनिक चरित्र है जिसकी अपनी सशक्त राय है और वह विपरीत परिस्थितियों में भी शांत रहती है और विवेकपूर्ण है, ये कुछ ऐसे गुण जिनके साथ मैं खुद को आसानी से जोड़ पाती हूं, इसके चलते मैं न केवल इस फिल्म का हिस्सा बनी बल्कि इसने मुझे हमारे स्थानीय दर्शकों के लिए एक सबसे सफल एनिमेटेड फिल्मों में से एक को प्रस्तुत करने का मौका भी दिलाया।"

रवीना टंडन ने की करीना कपूर की तारीफ, शेयर किया खास पोस्ट

'फ्रोजन' वर्ल्ड में शामिल होने को लेकर परिणीति ने कहा, "डिज्नी राजकुमारी बनने का सपना देखने के लिए आपको एक अभिनेत्री होने की आवश्यकता नहीं है!! मुझे पहली फिल्म बेहद पसंद आई, यह मेरी पसंदीदा एनिमेशन फिल्म है, लेकिन कभी नहीं सोचा था कि एना के किरदार को आवाज देने का मौका मिलेगा।"

Nach Baliye 9: बॉलीवुड अदाकारा हेलन पहुंची डांस रिएलिटी शो में, कहा- आज के समय में नहीं कर पाती सर्वाइव

क्रिस बक और जेनिफर ली द्वारा निर्देशित 'फ्रोजन 2' भारत में 22 नवंबर को अंग्रेजी, हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज होगी।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement