Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. विकास गुप्ता से डेटिंग की खबरों पर पहली बार बोले प्रियांक शर्मा !

विकास गुप्ता से डेटिंग की खबरों पर पहली बार बोले प्रियांक शर्मा !

खबरों के मुताबिक शो के प्रतियोगी विकास गुप्ता और प्रियांक शर्मा गे कपल हैं, और एक दूसरे को डेट कर रहे हैं।

Written by: Jyoti Jaiswal @TheJyotiJaiswal
Updated : October 13, 2017 17:25 IST
vikas priyank gay couple
vikas priyank gay couple

नई दिल्ली: टीवी के सबसे चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस में हर साल किसी न किसी के अफेयर की खबरें आती रहती हैं, लेकिन इस बार जो खबर आई वो वाकई चौंकाने वाली थी, कहा जा रहा था कि शो के प्रतियोगी विकास गुप्ता और प्रियांक शर्मा गे कपल हैं, और एक दूसरे को डेट कर रहे हैं।

बिग बॉस के प्रतियोगी प्रियांक शर्मा पहले हफ्ते ही शो से बाहर हो गए, प्रियांक ने विकास को बचाने के लिए आकाश ददलानी को धक्का दे दिया था, बिग बॉस के घर में हाथापाई करने की इजाजत नहीं है इसलिए बिग बॉस ने प्रियांक को घर से बार जाने का रास्ता दिखा दिया। प्रियांक और विकास के कपल होने की खबर पहले से ही उड़ रही थीं, लेकिन जिस तरह प्रियांक ने विकास के लिए आकाश को धक्का मारा, लोगों को इस अफवाह में सच्चाई नजर आने लगी।

बिग बॉस के घर से वापस आ चुके प्रियांक ने एक अंग्रेजी अखबार को दिए इंटरव्यू में इन सारी बातों को अफवाह बताया है, जब इस बारे में प्रियांक से पूछा गया तो उन्होंने हंसते हुए कहा- ‘मैं विकास की जगह हिना या बेनाफ्शा को डेट करना चाहूंगा। लगता है मैं बहुत डिमांड में हूं। लेकिन सीरियसली बताऊं तो यह पूरी तरह से बकवास और फालतू बातें हैं। कृपया! इस तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें।’

प्रियांक फिलहाल बिग बॉस से बाहर हो चुके हैं, उम्मीद की जा रही है कि वो वाइल्ड कार्ड प्रतियोगी के तौर पर शो में दोबारा एंट्री ले सकते हैं। 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement