Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. Prithviraj Teaser: अक्षय कुमार ने जन्मदिन पर दिया फैन्स को तोहफा, रिलीज किया 'पृथ्वीराज' का टीज़र

Prithviraj Teaser: अक्षय कुमार ने जन्मदिन पर दिया फैन्स को तोहफा, रिलीज किया 'पृथ्वीराज' का टीज़र

Prithviraj Teaser: अक्षय कुमार ने अपने जन्मदिन के मौके पर अपनी फिल्म का टीजर रिलीज किया है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : September 09, 2019 11:15 IST
Prithviraj Teaser
Prithviraj Teaser

नई दिल्ली: Prithviraj Chauhan: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) अपने जन्मदिन के मौके पर फैन्स के लिए खास तोहफा लेकर आए हैं। 52वां जन्मदिन मना रहे अक्षय कुमार ने अपनी अपकमिंग मूवी पृथ्वीराज (Prithviraj) का टीजर रिलीज किया है। अक्षय कुमार यशराज प्रोडक्शन में बन रही फिल्म 'पृथ्वी राज चौहान (Prithviraj Chauhan)' में लीड रोल प्ले कर रहे हैं। इस फिल्म का निर्देशन चंद्रप्रकाश द्विवेदी (Dr. Chandraprakash Dwivedi) कर रहे हैं।

अक्षय कुमार ने अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट करते हुए इस फिल्म की जानकारी दी है, और बताया है कि 2020 की दीवाली उनके ही नाम रहेगी। अक्षय कुमार ने ट्वीट में लिखा है- 'अपने बर्थडे पर अपनी पहली ऐतिहासिक फिल्म के बारे में बताते हुए में मैं बहुत उत्साहित हूं। अपनी वीरता और मूल्यों के लिए जाने-जाने वाले सम्राट पृथ्वीराज चौहान की भूमिका निभाने का मौका मुझे मिला है और मैं इसलिए बहुत खुश हूं। 'पृथ्वीराज' मेरी अब तक की सभी बड़ी फिल्मों में से एक होगी.'

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने  फिल्म के टीजर के साथ फिल्म की रिलीज तारीख बताते हुए लिखा है कि डॉ. चंद्रप्रकाश द्विवेदी (Dr. Chandraprakash Dwivedi) के निर्देशन में बन रही यह फिल्म अगले साल दीवाले के मौके पर रिलीज होगी। अक्षय हाल ही में सोनाक्षी सिन्हा, तापसी पन्नू और विद्या बालन जैसी एक्ट्रेसेस के साथ फिल्म 'मिशन मंगल' में नजर आए थे। अक्षय हाउसफुल 4, सूर्यवंशी और गुड न्यूज जैसी फिल्मों में नजर आने वाले हैं।

Also Read:

फिल्म इंडस्ट्री में 30 साल पूरे होने पर बोले सलमान खान- 'मैं अपनी ग्रोथ से खुश हूं'

Video: ... तो इस वजह से दीपिका पादुकोण ने रणबीर कपूर को अपनी पार्टी में नहीं बुलाया था!

Latest Bollywood News

Related Video

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement