Friday, December 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. 'हवाएं' गाना हुआ सुपरहिट, 4 दिन में 1.7 करोड़ से ज्यादा बार देखा गया गाना

'हवाएं' गाना हुआ सुपरहिट, 4 दिन में 1.7 करोड़ से ज्यादा बार देखा गया गाना

अरिजित सिंह की मधुर आवाज में हवाएं गाना बुधवार को जारी हुआ और यूट्यूब पर रिलीज के 24 घंटों के भीतर इसे देखने वालों की संख्या 1.7 करोड़ हो गई।

Edited by: India TV Entertainment Desk
Updated : July 30, 2017 13:01 IST
hawaye
Image Source : PTI hawaye

मुंबई: अभिनेता शाहरुख खान और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा की फिल्म ‘जब हैरी मेट सेजल’ का गाना ‘हवाएं’ काफी लोकप्रिय हो गया। मशहूर संगीतकार प्रीतम चक्रवर्ती का कहना है कि उन्हें उम्मीद नहीं थी कि शाहरुख खान अभिनीत फिल्म 'जब हैरी मेट सेजल' का नया गीत 'हवाएं' रिलीज के तुरंत बाद लोकप्रियता हासिल कर लेगा। सोनी म्यूजिक इंडिया की तरफ से जारी एक बयान के मुताबिक, अरिजित सिंह की मधुर आवाज में यह गीत बुधवार को जारी हुआ और यूट्यूब पर रिलीज के 24 घंटों के भीतर इसे देखने वालों की संख्या 9,808,829 हो गई।

प्रीतम ने कहा, "जब यह गीत रिलीज हुआ तो उम्मीद नहीं थी कि यह इतना अधिक लोकप्रिय होगा। इससे पहले कि मैं जानता, मुझे बताया गया कि इस गीत को काफी बार देखा जा चुका है। मैं बहुत खुश हूं। आप सभी के प्यार के लिए धन्यवाद।"

सोनी म्यूजिक इंडिया के मार्केटिंग निदेशक सानुजीत भुजबल ने कहा, "इससे पहले ऐसा कभी नहीं सुना और हम खुश हैं कि हम यह उपलिब्ध हासिल कर सके। हमें गर्व है कि हम यह उपलब्धि प्राप्त करने में सक्षम हुए। यह एक टीम का प्रयास है।"

अनुष्का शर्मा अभिनीत 'जब हैरी मेट सेजल' चार अगस्त को रिलीज होगी।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail