Thursday, December 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. बॉलीवुड की इस मशहूर एक्ट्रेस ने शेयर की अपनी बचपन की फोटो, क्या पहचान पाए आप?

बॉलीवुड की इस मशहूर एक्ट्रेस ने शेयर की अपनी बचपन की फोटो, क्या पहचान पाए आप?

इस बॉलीवुड एक्ट्रेस ने अपने बचपन की तस्वीर शेयर करने साथ-साथ आज की पीढ़ी के बच्चों के लिए भी खास बात लिखी है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : January 22, 2021 9:53 IST
Preity Zinta shares adorable childhood pic
Image Source : INSTAGRAM: REALPZ इस अभिनेत्री को पहचान पाएं ?

सेलेब्स कई बार सोशल मीडिया पर अपने बचपन की फोटोज शेयर करते हैं, जिसमें उन्हें पहचानना काफी मुश्किल होता है। ऐसी ही एक क्यूट सी फोटो एक बॉलीवुड एक्ट्रेस ने शेयर की है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। उन्होंने इस तस्वीर के साथ आजकल की जेनरेशन के बच्चों के लिए खेद भी व्यक्त किया है, लेकिन क्या बिना नाम जाने आप इस अभिनेत्री को पहचान पा रहे हैं?

कोई बात नहीं, हम आपको बताते हैं कि ये एक्ट्रेस कोई और नहीं, बल्कि हिंदी सिनेमा में डिंपल गर्ल के नाम से मशहूर अभिनेत्री प्रीति जिंटा हैं। व्हाइट स्वेटर में पहने बाईं तरफ खड़ी प्रीति बचपन में भी बेहद क्यूट थीं। 

ये थ्रोबैक फोटो शेयर कर प्रीति जिंटा ने लिखा- आखिर हाथी क्या सोच रहे होंगे?

इस तस्वीर के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है- 'उन अच्छे पुराने दिनों को याद करती हूं, जब फोटो के लिए पोज देने में कोई उत्सुकता नहीं होती थी। इस बात की परवाह नहीं होती थी कि कौन इसे पसंद करेगा। सेल्फी या सेलफोन का नाम नहीं सुना था। जीवनभर पहले का महसूस होता है, लेकिन हम कभी बोर नहीं होते थे। कभी बैचेन नहीं होते थे। कभी घर के अंदर नहीं होते थे। मैं आज की पीढ़ी के लिए दुखी होती हूं, क्योंकि वे कभी इस तरह की आजादी और उस तरह की मासूमियत को नहीं जान पाएंगे।' 

प्रीति जिंटा इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। उन्होंने हाल ही में एक और थ्रोबैक फोटो शेयर की थी, जो 'दिल से' की शूटिंग के दौरान की थी। इस तस्वीर में प्रीति 'जिया जले' गाने की शूटिंग कर रही हैं। वो पोज दे रही हैं और उनके पीछे कई हाथी खड़े हैं। इस फोटो को शेयर कर प्रीति लिखती हैं- 'हाथी भी सोच रहे होंगे कि मैं क्या कर रही हूं? एक अच्छी लड़की की तरह मैं वही कर रही थी, जो फराह खान मुझसे कह रही थीं। ये दिल से की शूटिंग का सबसे फेवरेट पोज है। #Jiyajale #Dilse #flashbackfriday'

बता दें कि प्रीति इन दिनों फिल्मी चकाचौंध से दूर हैं। वो पति जीन गुडइनफ के साथ लॉस एंजेलिस में रह रही हैं। वो आखिरी बार साल 2018 में 'भईया जी सुपरहिट' में नज़र आई थीं, जिसमें सनी देओल भी थे।

प्रीति ने 'सोल्जर', 'क्या कहना', 'कोई मिल गया', 'वीर जारा' और 'कभी अलविदा ना कहना' जैसी फिल्मों में काम किया है। वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और अक्सर अपने फिल्मी सफर को याद कर तस्वीरें साझा करती रहती हैं। 

 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement