Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. प्रत्युषा सुसाइड केस: राहुल राज की जमानत याचिका खारिज, बढ़ी मुश्किल

प्रत्युषा सुसाइड केस: राहुल राज की जमानत याचिका खारिज, बढ़ी मुश्किल

बंबई उच्च न्यायालय ने 25 अप्रैल को राहुल को अग्रिम जमानत दी थी। इस मामले में प्रत्युषा की आत्महत्या को लेकर लिखा गया कोई सुसाइड नोट नहीं मिलने से राहुल को यह ज़मानत दी गई।

India TV Entertainment Desk
Updated : May 31, 2016 11:53 IST
rahul and pratyusa
rahul and pratyusa

नई दिल्ली: दिवंगत अभिनेत्री प्रत्यूषा बनर्जी आत्महत्या मामले में सर्वोच्च न्यायालय ने उसके प्रेमी राहुल राज सिंह की अग्रिम जमानत रद्द करने के लिए प्रत्यूषा की मां की याचिका सोमवार को खारिज कर दी।

ये भी पढ़े- 

राहुल राज पर अभिनेत्री प्रत्युषा बनर्जी को आत्महत्या के लिये उकसाने का आरोप था। बालिका वधु से चर्चित अभिनेत्री प्रत्यूषा बनर्जी की मां सोमा बनर्जी चाहती थीं कि बेटी की हत्या के सिलसिले में राहुल को रिमांड पर लेकर पुलिस पूछताछ करे।  

बंबई उच्च न्यायालय ने 25 अप्रैल को राहुल को अग्रिम जमानत दी थी। इस मामले में प्रत्युषा की आत्महत्या को लेकर लिखा गया कोई सुसाइड नोट नहीं मिलने से राहुल को यह ज़मानत दी गई।  

सर्वोच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति पी.सी.घोष और न्यायमूर्ति अमिताव रॉय की अवकाश पीठ ने राहुल राज सिंह पर हत्या का आरोप लगाने की याचिका स्वाकीर नहीं की। प्रत्यूषा और राहुल के आखिरी बातचीत में भी कोई बात नहीं हुई है जिससे यह लगे कि आत्महत्या के लिये उकसाया गया हो। प्रत्यूषा और राहुल की आखिरी बातचीत में हालांकि दोनों एक-दूसरे पर आरोप लगाते हैं लेकिन वे एक दूसरे लिए अगाध प्रेम भी प्रदर्शित करते हैं।

पीठ ने सोमा के वकील से कहा कि आत्महत्या से पहले दिया गया बयान है उससे पता चलता है कि वे एक दूसरे से प्यार करते थे। जबकि सोमा के वकील का कहना था कि राहुल को हिरासत में लेकर पूछताछ करने से ही उनके मुवक्किल की बेटी की मौत की सच्चाई का पता चलेगा।

पीठ ने पूछा कि क्या महाराष्ट्र पुलिस ने जमानत को चुनौती देने के लिए कोई याचिका दायर की है। इस पर सोमा के वकील ने बताया कि महाराष्ट्र पुलिस ने जमानत को चुनौती देने के लिए कोई याचिका दायर नहीं की है। इसके बाद शीर्ष अदालत ने सोमा की याचिका खारिज कर दी।

राहुल का कथित रूप से प्रत्यूषा के साथ लिव इन रिलेशन था। राहुल के खिलाफ भारतीय दंड संहिता के तहत आत्महत्या के लिए उकसाने की धारा (306), आपराधिक धमकी ( 506) और जानबूझकर चोट पहुंचाने की धारा 323 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था।

बंबई उच्च न्यायालय ने राहुल को अग्रिम जमानत देने से पहले प्रत्यूषा और राहुल की बातचीत सुनी थी। सरकारी वकील का कहना था प्रत्यूषा ने राहुल से बातचीत के दौरान आत्महत्या के इरादे का संकेत दिया था। पुलिस ने प्रत्यूषा के माता-पिता की शिकायत के बाद राहुल के खिलाफ कार्रवाई की थी।

 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement