Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. प्रत्यूषा की पुण्यतिथि पर उनकी मां ने किया चौंकाने वाला खुलासा

प्रत्यूषा की पुण्यतिथि पर उनकी मां ने किया चौंकाने वाला खुलासा

"राहुल से प्रत्यूषा का क्या नाता था? मेरी बेटी के साथ उसका क्या रिश्ता था? वह लिव-इव रिलेशनशिप में नहीं थी।"

India TV Entertainment Desk
Updated : April 02, 2017 15:23 IST
1
Image Source : PTI 1

मुंबई: मशहूर टीवी अदाकारा प्रत्यूषा बनर्जी को गए कल एक साल हो गए। प्रत्यूषा के जाने के गम को उनकी मां अभी तक भुला नहीं पाई हैं। कल प्रत्यूषा की पुण्यतिथि पर उनकी मां ने अपने घर में प्रार्थना सभा रखी थी। इस मौके पर प्रत्यूषा ने की मां ने मीडिया से कहा कि उनकी बेटी राहुल के साथ लिव इन में नहीं रहती थी।

मां सोमा बनर्जी का कहना है कि उनकी बेटी राहुल राज सिंह के साथ लिव-इव रिलेशनशिप में नहीं थी। सोमा ने कहा कि राहुल ने उनकी बेटी पर भावनात्मक दबाव बनाया और उसे मार डाला।

बेटी की पुण्यतिथि पर आयोजित प्रार्थना बैठक में अपने पति शंकर बनर्जी के साथ मौजूद थीं। वहां प्रत्यूषा की दोस्त और सहयोगी काम्या पंजाबी तथा अन्य लोग भी उपस्थित थे।

उन्होंने मीडिया से कहा, "राहुल से प्रत्यूषा का क्या नाता था? मेरी बेटी के साथ उसका क्या रिश्ता था? वह लिव-इव रिलेशनशिप में नहीं थी।"

उन्होंने कहा, "मुंबई आने के बाद मेरी बेटी लिव-इव रिलेशनशिप में नहीं थी। राहुल हमारे साथ रह रहा था। उसने साजिश रची, हमारी बेटी को हम से अलग कर दिया और उसके साथ रहना शुरू कर दिया और इसे लिव-इव रिलेशनशिप कहा गया। उसने साजिश रची, मेरी बेटी पर दबाव बनाया और उसे मार डाला।"

प्रार्थना बैठक के दौरान, जब गायिका हर्षदीप कौर ने प्रत्यूषा का पसंदीदा गीत 'जो भेजी थी दुआ' गाई तो उनकी मां फूट-फूट कर रोने लगीं।

उन्होंने रोते हुए कहा, "कोई मां के दर्द के बारे में नहीं समझ सकता। मैं छोटी-सी बच्ची को घर में लाई थी और फिर उसे अस्पताल से मृत घर ले गई। मैं इन यादों के साथ कैसे जियूं? कैसे? मुझे 'मां' कौन कहेगा?"

प्रत्यूषा टेलीविजन धारावाहिक 'बालिका वधू' में आनंदी की भूमिका से मशहूर हुई थीं। वह एक अप्रैल, 2016 को अपने मुंबई स्थित अपार्टमेंट में फंदे से लटकती मिली थीं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार, उनकी मौत दम घुटने से हुई।

​ये भी पढ़ें:

सोनू निगम ने की योगी आदित्यनाथ की तारीफ

एक फिल्म में दिखेंगे तीनों ख़ान, निर्देशक आशुतोष गोविरकर ने किया ऐलान

विदेशी लड़के ने जीता हिंदुस्तान का दिल और बना 'दिल है हिंदुस्तानी' का विजेता

 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement