संजय दत्त की फिल्म 'प्रस्थानम' में नज़र आ चुके एक्टर सत्यजीत दुबे की मां ने कोरोना वायरस को मात दे दी है। वो इलाज कराकर घर लौट चुकी हैं। एक्टर ने सोशल मीडिया के जरिए इसकी जानकारी दी है। बता दें कि कुछ दिन पहले ही सत्यजीत ने इंस्टाग्राम पर बताया था कि उनकी मां कोविड-19 की चपेट में आ गई थीं। नानावटी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था, जबकि एक्टर और उनकी बहन को होम क्वारंटीन कर दिया गया था।
सत्यजीत दुबे ने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'मां अब घर पर हैं और कोविड-19 से पूरी तरह ठीक हो चुकी हैं। पिछले एक हफ्ते से लगातार मिल रहे प्यार और सपोर्ट के लिए आभारी हूं। मैंने पहले भी बताया था कि ये सिर्फ एक फ्लू है। सिर्फ आपको अपनी इम्युनिटी बढ़ानी है। सुरक्षित रहिए। प्यार।'
इससे पहले सत्यजीत दुबे ने इंस्टाग्राम पर बताया था कि उनकी मां कोरोना वायरस की चपेट में आ गई हैं। उन्हें शुरुआत में कोई लक्षण नहीं थे, लेकिन बाद में माइग्रेन का अटैक पड़ा और फिर बुखार व उल्टी जैसी समस्या बनी रही। टेस्ट कराने के बाद कोरोना निकलने पर उन्हें अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है, जबकि वो अपनी बहन के साथ होम क्वारंटीन हो गए थे। उन्होंने कोरोना वॉरियर्स की भी सराहना की थी।
इसके अलावा सत्यजीत ने कोरोना वायरस से जुड़ कुछ सवालों के जवाब भी दिए थे।
बता दें कि 'प्रस्थानम' के युवा अभिनेता सत्यजीत दुबे ने साल 2011 में फिल्म 'ऑलवेज कभी-कभी' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। उन्होंने 'प्रस्थानम' में सत्यजीत ने संजय दत्त के छोटे बेटे का किरदार निभाया था।