Thursday, January 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. 'प्रस्थानम' एक्टर सत्यजीत दुबे की मां ने कोरोना वायरस को दी मात, कहा- सिर्फ इम्युनिटी मजबूत रखिए

'प्रस्थानम' एक्टर सत्यजीत दुबे की मां ने कोरोना वायरस को दी मात, कहा- सिर्फ इम्युनिटी मजबूत रखिए

कुछ दिन पहले ही सत्यजीत ने इंस्टाग्राम पर बताया था कि उनकी मां कोविड-19 की चपेट में आ गई थीं। नानावटी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : May 20, 2020 11:51 IST
satyajeet dubey mother
Image Source : INSTAGRAM: @SATYAJEETDUBEY सत्यजीत दुबे ने सोशल मीडिया के जरिए मां के ठीक होने की जानकारी दी है

संजय दत्त की फिल्म 'प्रस्थानम' में नज़र आ चुके एक्टर सत्यजीत दुबे की मां ने कोरोना वायरस को मात दे दी है। वो इलाज कराकर घर लौट चुकी हैं। एक्टर ने सोशल मीडिया के जरिए इसकी जानकारी दी है। बता दें कि कुछ दिन पहले ही सत्यजीत ने इंस्टाग्राम पर बताया था कि उनकी मां कोविड-19 की चपेट में आ गई थीं। नानावटी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था, जबकि एक्टर और उनकी बहन को होम क्वारंटीन कर दिया गया था।

सत्यजीत दुबे ने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'मां अब घर पर हैं और कोविड-19 से पूरी तरह ठीक हो चुकी हैं। पिछले एक हफ्ते से लगातार मिल रहे प्यार और सपोर्ट के लिए आभारी हूं। मैंने पहले भी बताया था कि ये सिर्फ एक फ्लू है। सिर्फ आपको अपनी इम्युनिटी बढ़ानी है। सुरक्षित रहिए। प्यार।'

इससे पहले सत्यजीत दुबे ने इंस्टाग्राम पर बताया था कि उनकी मां कोरोना वायरस की चपेट में आ गई हैं। उन्हें शुरुआत में कोई लक्षण नहीं थे, लेकिन बाद में माइग्रेन का अटैक पड़ा और फिर बुखार व उल्टी जैसी समस्या बनी रही। टेस्ट कराने के बाद कोरोना निकलने पर उन्हें अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है, जबकि वो अपनी बहन के साथ होम क्वारंटीन हो गए थे। उन्होंने कोरोना वॉरियर्स की भी सराहना की थी। 

इसके अलावा सत्यजीत ने कोरोना वायरस से जुड़ कुछ सवालों के जवाब भी दिए थे। 

बता दें कि 'प्रस्थानम' के युवा अभिनेता सत्यजीत दुबे ने साल 2011 में फिल्म 'ऑलवेज कभी-कभी' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। उन्होंने 'प्रस्थानम' में सत्यजीत ने संजय दत्त के छोटे बेटे का किरदार निभाया था। 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement