मुंबई: अभिनेत्री प्राची देसाई को पिछले दिनों पूर्व भारतीय क्रिकेटर अजहरुद्दीन के जीवन पर बनी फिल्म 'अजहर' में देखा गया था। फिल्म में इमरान हाशमी, अहरुद्दीन का किरदार निभाते हुए नजर आए थे। इस फिल्म से सभी को काफी उम्मीदें थीं, लेकिन यह पर्दे पर कोई खास धमाल नहीं मचा पाई। फिल्म के निराशाजनक प्रदर्शन को लेकर प्राची देसाई का मानना है कि लोग अभी भी भारतीय क्रिकेटर अजहरुद्दीन को माफ नहीं कर पाए हैं इसलिए 'अजहर' बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई। भारतीय क्रिकेटर अजहरुद्दीन 2000 में मैच फिक्सिंग के मामले में फंसे थे।
इसे भी पढ़े:-
- इमरान ने कहा,'वन्स अपॉन ए टाइम' का किरदार रहा चुनौतीपूर्ण
- सबसे विवादित क्रिकेटर पर बनी फिल्म पर टाइगर ने ये कहा
एक बातचीत में अभिनेत्री प्राची ने कहा, "लोगों ने अजहरुद्दीन के लिए अपनी राय बना रखी है। भले ही कोर्ट ने उन्हें क्लिन चीट दे दी हो लेकिन लोग उन्हें आज भी माफ नहीं कर पाए हैं। इसी बात ने फिल्म को नुकसान पहुंचाया। लोगों ने फिल्म को देखने से पहले ही यह निर्णय ले लिया था कि वो सबकुछ जानते हैं।"
'रॉक ऑन' अभिनेत्री का कहना है कि वो काफी खुश हैं क्योंकि उनके अभिनय को लोगों ने सराहा।
टॉनी डिसुजा निर्देशित यह फिल्म 14 अगस्त को अब सोनी मैक्स पर टेलिविजन प्रीमियर के लिए तैयार है। प्राची का मानना है कि फिल्म टेलिविजन के जरिए देश और विदेश के ज्यादा से ज्यादा दर्शकों तक पहुंच पाएगी।