Thursday, December 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. नवाजुद्दीन सिद्दीकी की बड़ी फैन हैं ये खूबसूरत अदाकारा

नवाजुद्दीन सिद्दीकी की बड़ी फैन हैं ये खूबसूरत अदाकारा

प्राची देसाई ने अब तक के अपनी अदाकार से दर्शकों को खूब दीवाना बनाया है, साथ ही उन्होंने फैंस पर अपनी दिलकश अदाओं का जादू भी चलाया। लेकिन लाखों लोगों को लुभाने वाली प्राची ने हाल ही में बताया कि वह खुद किसी प्रशंसक हैं। उनका कहना है कि...

Edited by: India TV Entertainment Desk
Published : July 19, 2017 15:06 IST
nawaz
nawaz

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री प्राची देसाई ने अब तक के अपनी अदाकार से दर्शकों को खूब दीवाना बनाया है, साथ ही उन्होंने फैंस पर अपनी दिलकश अदाओं का जादू भी चलाया। लेकिन लाखों लोगों को लुभाने वाली प्राची ने हाल ही में बताया कि वह खुद किसी प्रशंसक हैं। उनका कहना है कि वह राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी की बहुत बड़ी प्रशंसक हैं। प्राची ने आगामी लघु फिल्म 'कार्बन' में अभिनेता के साथ काम किया है। प्राची ने एक बयान में कहा, "मैं नवाजुद्दीन की बहुत बड़ी फैन हूं और मानती हूं कि वह सर्वश्रेष्ठ अभिनेताओं में से एक हैं। यह अच्छा है कि हम किसी सार्थक फिल्म के लिए साथ आए।"

सन् 2067 की पृष्ठभूमि में बन रही 'कार्बन' ग्लोबल वॉर्मिग और पृथ्वी पर इसके प्रभाव के बारे में है। फिल्म का निर्माण जैकी भगनानी और दीपशिखा देशमुख ने संयुक्त रूप से किया है। (‘जग्गा जासूस’ की अभिनेत्री ने फांसी लगाकर की खुदकुशी)

प्राची ने कहा, " फिल्म 'कार्बन' ग्लोबल वॉर्मिग के खतरे के बारे में बात करती है, जिसके बारे में सभी जानते हैं, लेकिन बदलाव लाने के लिए कदम उठाने के इच्छुक नहीं है। फिल्म के जरिये जलवायु परिवर्तन की वजह से तबाह भविष्य की दुनिया की कल्पना का प्रयास किया गया है, जहां ऑक्सीजन और पानी इस ग्रह पर सबसे कीमती सामान बन जाते हैं और अमीर तथा प्रसिद्ध लोग मंगल ग्रह पर रहने चले जाते हैं।" 'कार्बन' में यशपाल शर्मा भी मुख्य भूमिका में हैं। यह फिल्म इस वर्ष के अंत में यूट्यूब पर रिलीज होगी।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement