Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. आखिर प्राची को क्यों अपनी छवि बदलने के लिए करना पड़ रहा है संघर्ष

आखिर प्राची को क्यों अपनी छवि बदलने के लिए करना पड़ रहा है संघर्ष

राची देसाई को अब तक के उनके फिल्मी करियर में ज्यादातर फिल्मों में एक शांत और आदर्श लड़की का किरदार निभाते हुए ही देखा गया है। लेकिन अब प्राची का कहना है कि वह अपनी बनी बनाई कोमल लड़की की छवि को तोड़ने के लिए लगातार संघर्ष कर रही हैं।

India TV Entertainment Desk
Published : November 18, 2016 20:12 IST
prachi
prachi

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री प्राची देसाई को अब तक के उनके फिल्मी करियर में ज्यादातर फिल्मों में एक शांत और आदर्श लड़की का किरदार निभाते हुए ही देखा गया है। लेकिन अब प्राची का कहना है कि वह अपनी बनी बनाई कोमल लड़की की छवि को तोड़ने के लिए लगातार संघर्ष कर रही हैं। प्राची ने 2008 में बड़े पर्दे पर फिल्म ‘रॉक ऑन’ के साथ पदार्पण करने से पहले टेलीविजन पर एकता कपूर के धारावाहिक ‘कसम से’ में सबसे बड़ी बहन के किरदार को निभाया था और अब इस अभिनेत्री का मानना है कि दर्शक उन्हें अलग छवी में नहीं देखना चाहते।

इसे भी पढ़े:- इस अभिनेत्री ने निर्माताओं से नाराज होने की खबर को किया खारिज

उनका कहना है, “फिल्म ‘रॉक ऑन’ के बाद मेरी एक छवी निर्धारित हो गई। इसकी वजहों में सबसे पहले यह थी कि मैं टेलीविजन की पृष्ठभूमि से आई हुई थी और दूसरी बात यह थी कि मैंने कोई ग्लैमरस और अति काल्पनिक किरदारों को पहले कभी नहीं निभाया था।“

अभिनेत्री ने बताया, “मेरी शुरुआत बहुत बड़े बजट वाली फिल्मों के साथ नहीं हुई थी जहां पर मैं अपनी जगह को पक्की कर पाती। उस रॉक ऑन के बाद कोमल व साधारण लड़की की छवी को बदलना मेरे लिए काफी मुश्किल हो गई और मुझे वह रोल भी मेरे उम्र की वजह से ही मिली थी।“

प्राची का कहना है, “मैं जब 19 साल की थी तब मैंने ‘रॉक ऑन’ में काम किया था लेकिन मुझे कुछ बड़े फिल्म निर्माताओं की तरफ से असाधारण प्रतिक्रिया मिली जिसके बाद वे लोग मुझसे मिले और मुझे आश्चर्य हुआ कि मैं काफी जवान दिखती हूं। मुझे ऐसे रोल का प्रस्ताव मिलने लगे जिसमें मैं बहुत कोमल लग रही थी लेकिन वास्तविक जीवन में मैं इसके बिल्कुल विपरीत हूं।“

उन्होंने कहा, “हालांकि बाहरी कलाकारों के लिए यहां संघर्ष होता ही है। चाहे वह कंगना हो या विद्या बालन हो सभी ने समय लिया और उन्हें अच्छी कहानियां व अच्छे किरदार निभाने को भी मिली। बस आपको लगातार कड़ी मेहनत करनी चाहिए।“

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement