Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. इस फिल्म की वजह से पूरी हुई प्राची देसाई की अधूरी इच्छा

इस फिल्म की वजह से पूरी हुई प्राची देसाई की अधूरी इच्छा

सितारे अपने किरदारों को पर्दे पर शानदार दिखाने के लिए खुद पर बहुत काम करते हैं। अब अभिनेत्री प्राची देसाई अपनी अगली फिल्म के लिए काफी मेहनत कर रही हैं, या फिर यूं कहें कि वह इस जरिए उनकी एक अधूरी इच्छा पूरी होने जा रही है।

Edited by: India TV Entertainment Desk
Updated : November 09, 2017 13:34 IST
Prachi desai
Prachi desai

मुंबई: फिल्मी सितारे अपने किरदारों को पर्दे पर शानदार दिखाने के लिए खुद पर बहुत काम करते हैं। कई बार इन्हें अपनी अपने किरदारों के साथ कुछ अलग कर दिखाने के लिए ये हस्तियों कभी अपने लुक के साथ कुछ नया करती हैं, तो कभी कुछ नई चीजों को भी सीखना पड़ता है। अब अभिनेत्री प्राची देसाई अपनी अगली फिल्म 'कोशा' के लिए ऐसा ही कर रही हैं। दरअसल वह खास अपनी इस फिल्म के लिए इन दिनों गिटार सीख रही हैं। उन्होंने बताया कि वह हमेशा से गिटार सीखना चाहती थीं।

‘कोशा’ अम्मान अद्वैत द्वारा निर्देशित और दिवंगत राज कंवर के बेटे अभय द्वारा निर्मित है। इसकी कहानी एक ऐसी लड़की के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक बैंड की सदस्य है और मादक पदार्थो की लत का शिकार है। उन्होंने कहा, "आप हमेशा हर फिल्म से कुछ सीखते हैं और मैंने इसमें गिटार सीखा। मैं हमेशा से गिटार बजाना सीखना चाहती थी, लेकिन मुझे ऐसा करने का कभी मौका नहीं मिला।"

उन्होंने कहा, "जब मुझे इस विशेष दृश्य की शूटिंग करनी थी, जिसमें मुझे गिटार बजाना था तो मुझे लगा कि इसे क्यों न सीख लिया जाए ताकि यह वास्तविक लगे। इसी वजह से मैंने गिटार बजाना सीखा और अब मैं खुश हूं कि इस दृश्य में मैंने असल में गिटार बजाया।" बता दें कि प्राची को गिटार सीखने में सिर्फ 2 सप्ताह का समय लगा। निर्देशक ने कहा, "यह फिल्म का एक महत्वपूर्ण दृश्य था और प्राची इसे पूरी कुशलता से पूरा करना चाहती थीं। इसके लिए उन्होंने अतिरिक्त समय निकाला।" (Bigg Boss 11: अर्शी और आकाश की बेहूदगी ने की सारी हदें पार, क्लीवेज दिखाने के लिए फाड़ डाला टॉप)

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement