Wednesday, January 08, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. 'बाहुबली' प्रभास करने जा रहे हैं बॉलीवुड में डेब्यू, सलमान के साथ इस फिल्म में आ सकते हैं नजर

'बाहुबली' प्रभास करने जा रहे हैं बॉलीवुड में डेब्यू, सलमान के साथ इस फिल्म में आ सकते हैं नजर

प्रभास ने पिछले दिनों रिलीज हुई एस.एस. राजामौली के फिल्म 'बाहुबली 2' की अपार सफलता के बाद अब पूरी दुनिया में अपनी खास पहचान बना ली है। आज लोग उनकी एक झलक पाने के लिए दीवाने रहते हैं। बाहुबली के रूप में तहलका मचाने के बाद अब फैंस बेसब्री से उनकी...

India TV Entertainment Desk
Published : June 13, 2017 12:45 IST
salman
salman

नई दिल्ली: दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार बने चुके अभिनेता प्रभास ने पिछले दिनों रिलीज हुई एस.एस. राजामौली के फिल्म 'बाहुबली 2' की अपार सफलता के बाद अब पूरी दुनिया में अपनी खास पहचान बना ली है। आज लोग उनकी एक झलक पाने के लिए दीवाने रहते हैं। बाहुबली के रूप में तहलका मचाने के बाद अब फैंस बेसब्री से उनकी अगली फिल्म का इंतजार कर रहे हैं। आज न सिर्फ दक्षिण भारतीय फिल्म के निर्देशक बल्कि भारतीय फिल्मकार भी प्रभास को अपनी फिल्मों में कास्ट करने के लिए लाइन लगाए बैठे हैं। हाल ही में आई खबरों के अनुसार कहा जा रहा है प्रभास जल्द ही अपना बॉलीवुड डेब्यू करने वाले हैं। सिर्फ इतना ही खबर तो यह भी है कि अपनी पहली ही हिन्दी फिल्म में दबंग सलमान खान के साथ दिखाई देंगे।

हालांकि इससे पहले यह भी यह भी खबर आई थी कि प्रभास करण जौहर की फिल्म से हिन्दी सिनेमाजगत में कदम रखने वाले हैं। लेकिन अब एक अंग्रेजी वेबसाइट की खबर के मुताबिक बॉलीवुड फिल्मकार रोहित शेट्टी अपनी अगली ब्लॉकबस्टर फिल्म की तैयारी कर रहे हैं। वह अपनी इस एक्शन फिल्म में प्रभास को लेना चाहते हैं, फिल्म को और बेहतरीन बनाने के लिए रोहित चाहते हैं कि उनकी इस फिल्म में प्रभास के अलावा सुपरस्टार सलमान खान भी काम करें।

वैसे इस खबर के सामने आते ही फैंस में अभी से इस फिल्म को लेकर उत्सुकता होने लगी हैं। वैसे अगर सलमान और प्रभास एक साथ पर्दे पर दिखे तो यकीनन इनकी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हर रिकॉर्ड तोड़ देगी। मॉडल कृतिका चौधरी की रहस्मयी हालत में मौत, 4 दिनों से फ्लैट में पड़ी थी डेड बॉडी

अगली स्लाइड में भी पढ़ें:-

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement