Wednesday, December 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. ‘बाहुबली’ के लिए 7 साल का वक्त भी दे सकते थे प्रभाष

‘बाहुबली’ के लिए 7 साल का वक्त भी दे सकते थे प्रभाष

‘बाहुबली 2’ को लेकर दर्शकों के बीच जितना उत्साह बना हुआ है उतनी ह बेसब्री फिल्म के कलाकारों के बीच देखने को मिल रही है। फिल्म में मुख्य अभिनेता के तौर पर नजर आने वाले अभिनेता प्रभाष ने रविवार को कहा कि...

India TV Entertainment Desk
Published : April 10, 2017 16:34 IST
prabhas
prabhas

चेन्नई: फिल्मकार एस.एस. राजामौली के निर्देशन में बनी आगामी फिल्म बाहुबली 2 को लेकर दर्शकों के बीच जितना उत्साह बना हुआ है उतनी ह बेसब्री फिल्म के कलाकारों के बीच देखने को मिल रही है। फिल्म में मुख्य अभिनेता के तौर पर नजर आने वाले अभिनेता प्रभाष ने रविवार को कहा कि की 'बाहुबली' श्रृंखला की फिल्म के लिए न सिर्फ 4 साल, बल्कि एक क्षण भी सोचे बिना वह 7 साल भी समर्पित कर देते। अभिनेता ने यह टिप्पणी 'बाहुबली-2: द कन्क्लूजन' के तमिल संस्करण के ऑडियो लॉन्च के दौरान की।

प्रभाष ने संवाददाताओं से कहा, "फिल्म 'बाहुबली' के लिए मैं 4 साल से ज्यादा का समय भी दे देता। मैं इस फिल्म पर 7 साल भी काम करने के लिए तैयार हो जाता।" फिल्म में प्रभाष राजा बाहुबली के किरदार को निभाते हुए देखें जा रहे हैं।

भारत के सबसे बड़े मोशन फिल्म श्रृंखला का हिस्सा बनने के सफर के बारे में पूछे जोन पर आभिनेता ने कहा, "शारीरिक रूप से यह थोड़ा मुश्किल था, खासकर पहले भाग में, दूसरे भाग में राजामौली ने एक्शन दृश्यों को इस तरह से संपादित किया है कि उन्होंने पूरी प्रक्रिया को बेहद आसान बना दिया है।"

इस मौके पर राजामौली ने प्रभाष की तारीफ करते हुए उन्हें समर्पित कलाकार बताया। राजामौली ने कहा, "मुझे एक भी ऐसा कलाकार दिखाएं जो जिस किरदार में यकीन रखता है उसे 3 साल देता है। फिल्म 'छत्रपति' में काम करने के दौरान मैं और प्रभाष करीब आए और हमने एक-दूसरे के साथ काफी वक्त बिताया। मेरा दोस्त बनने के लिए आपका शुक्रिया प्रभाष।"

फिल्म में तमन्ना भाटिया, राम्या कृष्णन, अनुष्का शेट्टी और सत्यराज भी हैं। तमन्ना ने कहा कि इस फिल्म के साथ जुड़ना किसी अवार्ड से बढ़कर है। ऑडियो लॉन्च कार्यक्रम में अभिनेता धनुष मुख्य अतिथि में से एक थे। उन्होंने कहा, "इस फिल्म पर कड़ी मेहनत की गई है। वे सब कुछ पाने के हकदार है।" फिल्म 'बाहुबली 2' अप्रैल 28 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement