Thursday, January 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. प्रभास की ‘साहो’ का टीजर ‘बाहुबली 2’ संग रिलीज करने पर बेहद खुश हैं निर्माता

प्रभास की ‘साहो’ का टीजर ‘बाहुबली 2’ संग रिलीज करने पर बेहद खुश हैं निर्माता

प्रभास के अभिनय से सजी फिल्म 'बाहुबली 2: द कॉन्क्लूजन' आज सिनेमाघरो में रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म ने उन्हें दुनियाभर में लोकप्रियता हासिल करने में मदद की है। इसी के साथ प्रभास की अगली बहुभाषी मारधाड़ से भरपूर फिल्म 'साहो' का भी टीजर रिलीज हो चुका है

India TV Entertainment Desk
Published : April 28, 2017 19:10 IST
saaho
saaho

चेन्नई: दक्षिण भारतीय फिल्मों के जाने माने अभिनेता प्रभास के अभिनय से सजी फिल्म 'बाहुबली 2: द कॉन्क्लूजन' आज सिनेमाघरो में रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म ने उन्हें दुनियाभर में लोकप्रियता हासिल करने में मदद की है। इसी के साथ प्रभास की अगली बहुभाषी मारधाड़ से भरपूर फिल्म 'साहो' का भी टीजर रिलीज हो चुका है। फिल्म के निर्माता ‘बाहुबली 2’ के साथ इसके जारी होने से बेहद खुश हैं। उनका कहना है कि यह उनके लिए बेहद खास है।

'साहो' के निर्माताओं ने एक बयान में कहा, "फिल्म 'साहो' का टीजर भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी रिलीज 'बाहुबली 2' के साथ होने को लेकर हम उत्साहित हैं। यह हमारे लिए बेहद खास है।" 150 करोड़ रुपये के बजट में बनने वाली फिल्म 'साहो' की शूटिंग तेलुगू, हिंदी और तमिल तीनों भाषाओं में की गई है। सुजीत के निर्देशन में बनी इस फिल्म में शंकर-एहसान-लॉय ने संगीत दिया है। केआरके ने ‘बाहुबली 2’ को बताया कार्टून फिल्म, राजामौली को कहे अपशब्द

सुजीत ने पिछले सप्ताह कहा था कि फिल्म के बजट का अधिकांश हिस्सा मारधाड़ वाले दृश्यों पर खर्च किया जाएगा। उन्होंने कहा था, "जिस तरह से इस फिल्म का निर्माण किया जा रहा है, उसमें मारधाड़ वाले दृश्यों पर अधिक खर्च होगा। हम कुछ नया लाने की कोशिश कर रहे हैं।"

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement