Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. प्रभास ने अपनी आने वाली एक्शन थ्रिलर फिल्म 'साहो' का मुंबई शेड्यूल किया पूरा!

प्रभास ने अपनी आने वाली एक्शन थ्रिलर फिल्म 'साहो' का मुंबई शेड्यूल किया पूरा!

प्रभास ने 'साहो' का अपना मुंबई शेड्यूल पूरा कर लिया है। 

Edited by: India TV Entertainment Desk
Published : May 02, 2019 15:20 IST
प्रभास
प्रभास

मुंबई: 'बाहुबली' से दुनियाभर में अपनी पहचान बनाने वाले साउथ सुपरस्टार प्रभास इन दिनों अपनी एक्शन थ्रिलर फिल्म 'साहो' की शूटिंग में व्यस्त हैं। 'साहो' की मुंबई शेड्यूल की शूटिंग प्रभास ने पूरी कर ली है। फिल्म में आपको जबरदस्त एक्शन और थ्रिलर देखने को मिलेगा। प्रभास और श्रद्धा के जन्मदिन पर रिलीज हुआ साहो चैप्टर 1 और चैप्टर 2 ने दर्शकों को खास उत्साहित कर दिया है। 

साहो विश्व स्तरीय एक्शन के साथ दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार है, जिसे ट्रांसफॉर्मर्स फेम हॉलीवुड के स्टंट निर्देशक केनी बेट्स द्वारा निर्देशित किया गया है। फिल्म के एक एक्शन सीक्वेंस के लिए, निर्माताओं ने हॉलीवुड के 50 सदस्यों के क्रू को शामिल किया है, जिससे यह भारतीय सिनेमा के इतिहास में अब तक का सबसे महंगा एक्शन सीक्वेंस बन गया है। इसके अलावा, बड़े बजट पर बन रही सबसे उल्लेखनीय एक्शन फिल्मों में से एक, साहो अपने ही तरह के जेटमैन सीक्वेंस के साथ दर्शकों को आश्चर्यचकित करने के लिए तैयार है, जिसे पहली बार शूट किया गया है।

पहले प्रोमो में चंद सेकंड की एंट्री और दूसरे में उनके एक शब्द के डायलॉग 'बूम' के साथ दर्शकों के दिलों को जीतते हुए, प्रभास ने एक उच्च तकनीक से लैस एक्शन थ्रिलर देखने के लिए फ़िल्म प्रेमियों के बीच असीम जिज्ञासा पैदा कर दी है।

गुलशन कुमार की टी-सीरीज़ और भूषण कुमार और यूवी क्रिएशन प्रोडक्शन द्वारा प्रस्तुत "साहो" सुजीत द्वारा निर्देशित है और वामसी, प्रमोद और विक्रम द्वारा निर्मित है। श्रद्धा कपूर और प्रभास अभिनीत फिल्म 15 अगस्त 2019 में रिलीज़ होने के लिए तैयार हैं।

इसे भी पढ़ें-

अक्षय कुमार ही नहीं ये बॉलीवुड सितारे भी नहीं कर सकते हैं वोट

महेश बाबू के फैन्स के लिए तोहफे से कम नहीं है 'महर्षि' का ट्रेलर

ऑडियंस के बीच उतरे निक ने कर डाला अपनी सबसे बड़ी 'फैन' को Kiss, वीडियो हुआ वायरल

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement