Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. अब कान फिल्म महोत्सव में भी होगा 'बाहुबली' का जलवा

अब कान फिल्म महोत्सव में भी होगा 'बाहुबली' का जलवा

एस.एस. राजामौली के निर्देशन में बनी पिछले दिनों रिलीज हुई फिल्म 'बाहुबली 2: द कन्क्लूजन' ने दुनियाभर में शानदार कमाई कर कई ऐसे रिकॉर्ड बना दिए हैं, जिन्हें तोड़ पाना किसी भी फिल्म के लिए बेहद मुश्किल साबित होगा।अब 70वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में...

India TV Entertainment Desk
Published : May 22, 2017 11:34 IST
baahubali
baahubali

नई दिल्ली: फिल्मकार एस.एस. राजामौली के निर्देशन में बनी पिछले दिनों रिलीज हुई फिल्म 'बाहुबली 2: द कन्क्लूजन' ने दुनियाभर में शानदार कमाई कर कई ऐसे रिकॉर्ड बना दिए हैं, जिन्हें तोड़ पाना किसी भी फिल्म के लिए बेहद मुश्किल साबित होगा। प्रभास, राणा दग्गुबाती, अनुष्का शेट्टी, सत्यराज और राम्या कृष्णन के अभिनय से सजी इस ऐतिहासिक ड्रामा फिल्म को दर्शकों से खूब प्यार मिलने के बाद अब 70वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में इसकी स्पेशल स्क्रीनिंग रखी जाएगी। इस बात की घोषणा 'बाहुबली' के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर की गई है। 'बाहुबली: द बिगनिंग' और 'बाहुबली 2: द कन्क्लूजन' दोनों ही फिल्मों की स्क्रीनिंग जल्द ही फ्रेंच रिविएरा में रखी जाने वाली है।

वैसे कान्स पिछले कुछ वक्त से सुर्खियों में छाया हुआ है। इसकी खास वजह है कि इसमें बॉलीवुड अदाकाराएं ऐश्वर्या राय बच्चन, दीपिका पादुकोण और सोनम कपूर रेड कार्पेट पर जलवे बिखेरती हुई नजर आ रही हैं। लेकिन इस महोत्सव में 'बाहुबली' की स्क्रीनिंग की घोषणा होते ही सभी दर्शकों में फिल्म के लिए क्रेज एक बार फिर देखने को मिल रहा है। शायद इसकी वजह से लोगों का ध्यान इन खूबसूरत बालाओं से हटकर अब फिल्म की ओर बंट गया है।

गौरतलब है कि फिल्म भारत में 1200 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई कर चुकी है। वहीं विदेशों में यह 200 करोड़ रुपए से ज्यादा का कलेक्शन कर चुकी है। फिल्म के सिर्फ हिन्दी वर्जन ने ही 450 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई कर ली है। वहीं अमेरिका में इसने 100 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर लिया है।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement