मुंबई: प्रभास (Prabhas) और श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) की फिल्म 'साहो' (Saaho) 30 अगस्त को रिलीज हो चुकी है। दर्शकों ने इस मूवी से बहुत ज्यादा उम्मीदें लगाई थीं, लेकिन खराब कहानी के चलते उन्हें निराशा हाथ लगी है। इसके बावजूद 'साहो' ने चार दिन में अच्छी कमाई की है। ये फिल्म 350 करोड़ की लागत में बनी है और अभी तक इसकी लागत वसूल नहीं हो पाई है, लेकिन मेकर्स को घबराने की जरूरत नहीं है, क्योंकि 'साहो' रिलीज से पहले ही अपनी लागत से ज्यादा कमा चुकी है।
दरअसल, हाल ही में UV क्रिएशन्स के प्रोड्यूसर श्याम ने स्पॉटब्वॉय को इंटरव्यू दिया, जिसमें उन्होंने फिल्म के बजट को लेकर बातचीत की। श्याम से जब पूछा गया कि 150 करोड़ के बजट से शुरू हुई फिल्म 350 करोड़ तक कैसे पहुंच गई और ये पैसा वापस पाने के लिए मेकर्स के पास कोई प्लान है क्या? तो उन्होंने कहा कि ये सिर्फ कयास है। फिर उन्हें याद दिलाया गया कि प्रभास खुद कई इंटरव्यू में कह चुके हैं कि फिल्म 350 करोड़ में बनी है तो उन्होंने कहा कि मेकर्स के पास कुछ तो प्लानिंग होगी।
रिलीज से पहले ही 300 करोड़ से ज्यादा की कमाई
अब मेकर्स के पास प्लानिंग हो या फिर नहीं, लेकिन उन्हें परेशान होने की जरूरत नहीं है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 'साहो' रिलीज से पहले ही 333 करोड़ का बिजनेस कर चुकी है। मेकर्स ने भारत में राइट्स बेचकर 291 करोड़ कमा लिए हैं, जबकि विदेशों में राइट्स बेचने पर 42 करोड़ का बिजनेस हुआ है। अकेले आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में 125 करोड़ में फिल्म के राइट्स बेचे गए हैं।
ये भी पढ़ें: रिलीज से पहले ही प्रभास औऱ श्रद्धा कपूर की फिल्म SAAHO ने की ताबड़तोड़ कमाई, आंकड़े जानकर उड़ेंगे होश
इस फिल्म में प्रभास और श्रद्धा कपूर के अलावा जैकी श्रॉफ, चंकी पांडे, मंदिरा बेदी, नील नितिन मुकेश समेत कई उम्दा स्टार्स हैं। 'साहो' ने अब तक हिंदी वर्जन में 79.08 करोड़ कमा लिए हैं। दावा किया जा रहा है कि फिल्म चौथे दिन शानदार कमाई करते हुए 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी।
'साहो' ने वर्ल्डवाइड 294 करोड़ से ज्यादा कमाई कर ली है।
Also Read:
रिलीज वाले दिन ही प्रभास और श्रद्धा कपूर की Saaho को लगा तीसरा झटका, कई शहरों में शो हुए कैंसिल
Saaho: हिंदी में कच्चे प्रभास को साउथ के इस स्टार से लेनी चाहिए ट्रेनिंग, आमिर भी हो चुके हैं कायल