Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. प्रभास की फिल्म 'राधे श्याम' की एक्ट्रेस पूजा हेगड़े को हुआ कोरोना, खुद को किया होम क्वारंटीन

प्रभास की फिल्म 'राधे श्याम' की एक्ट्रेस पूजा हेगड़े को हुआ कोरोना, खुद को किया होम क्वारंटीन

पूजा हेगड़े ने रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद घर पर ही खुद को आइसोलेट कर लिया है और सभी प्रोटोकॉल को फॉलो कर रही हैं।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : April 26, 2021 7:47 IST
pooja hegde tests positive for coronavirus
Image Source : TWITTER: @HEGDEPOOJA पूजा हेगड़े को हुआ कोरोना, खुद को किया होम क्वारंटीन 

कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने कई फिल्मी हस्तियों को अपना शिकार बनाया है। अब इस कड़ी में पूजा हेगड़े का नाम भी शामिल हो गया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर जानकारी दी है कि उन्हें कोविड हो गया है। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्होंने घर पर ही खुद को आइसोलेट कर लिया है और सभी प्रोटोकॉल को फॉलो कर रही हैं। उनके इस पोस्ट के बाद फैंस उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं। 

पूजा हेगड़े ने ट्वीट किया, 'हैलो, आप सभी को सूचित कर रही हूं कि मेरा कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया है। सभी प्रोटोकॉल्स को फॉलो करते हुए मैंने खुद को घर पर आइसोलेट कर लिया है। उन लोगों से टेस्ट कराने की रिक्वेस्ट करती हूं, जो हाल ही में संपर्क में थे।'

पंडित राजन मिश्र के निधन पर लता मंगेशकर ने जताया दुख, कोरोना की वजह से टूटी राजन-साजन मिश्र की जोड़ी

इसके बाद अभिनेत्री ने लिखा, 'प्यार और सपोर्ट के लिए शुक्रिया। स्वास्थ्य लाभ ले रही हूं। घर पर रहिए, सुरक्षित रहिए और ध्यान रखिए।'

जानकारी के अनुसार, पूजा ने हाल ही में हैदराबाद में अभिनेता राम चरण के साथ एक गाने की शूटिंग पूरी की थी। इसके बाद वो प्रभास के साथ 'राधे श्याम' फिल्म की शूटिंग करने वाली थीं, लेकिन कोरोना की वजह से इसे फिलहाल पोस्टपोन कर दिया गया है। 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement