Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. पूजा हेगड़े को रबड़ मैन क्यों लगता है ये अभिनेता

पूजा हेगड़े को रबड़ मैन क्यों लगता है ये अभिनेता

पूजा हेगड़े पिछले कुछ समय से अपनी आगामी फिल्म 'दुवदा जगन्नाधम' (डीजे) की शूटिंग में काफी व्यस्त चल रही थीं। लेकिन अब वह इस पर काम खत्म कर चुकी हैं। उनका कहना है कि इस फिल्म में काम करना उनके लिए संतोषप्रद और बेहतरीन अनुभव रहा है। पूजा ने बताया...

India TV Entertainment Desk
Published : June 22, 2017 10:00 IST
pooja
pooja

चेन्नई: अभिनेत्री पूजा हेगड़े पिछले कुछ समय से अपनी आगामी फिल्म 'दुवदा जगन्नाधम' (डीजे) की शूटिंग में काफी व्यस्त चल रही थीं। लेकिन अब वह इस पर काम खत्म कर चुकी हैं। उनका कहना है कि इस फिल्म में काम करना उनके लिए संतोषप्रद और बेहतरीन अनुभव रहा है। पूजा ने बताया, "मैंने 'दुवदा जगन्नाधम' की शूटिंग का पूरा लुत्फ उठाया और फिल्म में काम करने का अनुभव बेहतरीन रहा। एक कलाकार के रूप में मेरे लिए फिल्म का अच्छा प्रदर्शन करना जरूरी है, लेकिन यह किस्मत की बात है और यह हमारे हाथ में नही है। सबसे महत्वपूर्ण चीज वो यादें होती हैं, जो हर फिल्म में काम करने के साथ जुड़ जाती हैं।"

उन्होंने कहा, "आप किसी भी फिल्म को करीब 6 महीने देते हैं। आप सबकुछ छोड़कर उन लोगों के साथ रहने लगते हैं, जिन्हें आप जानते भी नहीं हैं। अगर आपको उनके साथ काम करने में मजा नहीं आ रहा है तो फिर वास्तव में कोई और चीज मायने नहीं रखती। आपको उन लोगों में अपना परिवार ढूंढ़ने की जरूरत है, जिनके साथ आप काम कर रहे होते हैं। मुझे खुशी है कि 'दुवदा जगन्नाधम' में मुझे परिवार मिल गया।" अधिकांश तेलुगू फिल्मों में साधारण, घरेलू लड़की के किरदार में नजर आने वाली पूजा इस फिल्म में बेहद ग्लैमरस अवतार में दिखाई देंगी। उन्होंने फिल्म के अपने सह-कलाकार अल्लू अर्जुन की भी तारीफ की। पूजा ने कहा कि वह रबड़ मैन की तरह हैं जो आश्चर्यजनक व शानदार डांस करते हैं। वह बहुत दोस्ताना और ईमानदार सह-कलाकार हैं।

हरीश शंकर निर्देशित 'दुवदा जगन्नाधम' शुक्रवार 23 जून को रिलीज हो रही है। हरीश के साथ काम करने के बारे में पूजा ने कहा कि वह बहुत खुशमिजाज-मजाकिया निर्देशक हैं। उन्होंने कहा कि निर्देशक के साथ काम करना बेहद सहज है, अगर उन्हें कुछ सुझाव दिए जाएं तो वह बुरा नहीं मानते हैं और अगर उन्हें फिल्म के लिए यह उचित लगता है तो सुझाव को स्वीकार भी कर लेते हैं। VIDEO: कादर खान की ऐसी हालत देख आपकी आंखे भी हो जाएंगी नम

pooja

pooja

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement