कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने देश को झकझोर दिया है। जानी-मानी हस्तियां भी इसकी चपेट में आ रही हैं। अब तक कई सेलेब्स को कोरोना हो चुका है। अब इस लिस्ट में मिस इंडिया रह चुकी मॉडल और एक्ट्रेस पूजा चोपड़ा का नाम भी शामिल हो गया है। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए इस बात की जानकारी दी है।
पूजा ने इंस्टाग्राम पर लिखा- 'आपको बताना चाहती हूं कि मैं कोरोना पॉजिटिव हो गई हैं। डॉक्टर्स द्वारा दी गई गाइडलाइंस को फॉलो करते हुए मैंने खुद को घर पर क्वारंटीन कर लिया है। उन लोगों से टेस्ट कराने की रिक्वेस्ट करती हूं, जो हाल ही में मेरे संपर्क में आए थे।'
अभिनेता बिक्रमजीत कंवरपाल का 52 साल की उम्र में निधन, कोरोना वायरस से थे संक्रमित
अभिनेत्री ने आगे लिखा- 'मैं ये भी प्रार्थना करती हूं कि सभी घर पर रहिए। समय आ गया है कि हम एक देश के लिए एकजुट हों। अथॉरिटिज के साथ कॉर्पोरेट करें और जितना हो सके, लोगों की मदद करें। सुरक्षित रहें। मास्क जरूर पहनें। ये वक्त भी गुज़र जाएगा।'
आपको बता दें कि पूजा अपकमिंग मूवी 'जहां चार यार' की गोवा में शूटिंग कर रही थीं, लेकिन को-स्टार मेर विज के कोविड पॉजिटिव होने के बाद शूटिंग रोक दी गई। जब पूजा मुंबई वापस लौटीं तो उन्हें बुखार आया। टेस्ट कराने पर उनका रिजल्ट पॉजिटिव आया।
दूसरी तरफ पूजा की फिल्म 'बबलू बैचलर' की रिलीज डेट कोविड के चलते एक बार फिर आगे बढ़ गई है। इस मूवी में शरमन जोशी भी अहम किरदार में हैं।