Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. फिल्म 'जय भीम' को लेकर चल रहे गतिरोध के बीच लीड एक्टर सूर्या को दी गई पुलिस सिक्योरिटी

फिल्म 'जय भीम' को लेकर चल रहे गतिरोध के बीच लीड एक्टर सूर्या को दी गई पुलिस सिक्योरिटी

फिल्म जय भीम को लेकर चल रहे गतिरोध की बीच लीड एक्टर सूर्या की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : November 17, 2021 18:36 IST
Suriya Sivakumar
Image Source : INSTAGRAM/SURIYA SIVAKUMAR फिल्म 'जय भीम' को लेकर चल रहे गतिरोध के बीच लीड एक्टर सूर्या को दी गई पुलिस सिक्योरिटी 

Highlights

  • तमिलनाडु पुलिस ने अभिनेता और उनके परिवार को सुरक्षा प्रदान की है।
  • सूर्या ने पार्वथीय अम्मल को 15 लाख रुपये दिए, जिनके जीवन पर फिल्म आधारित है।
  • पार्वथीय अम्मल मंगलवार शाम को सूर्या से उनके आवास पर मिलीं थी।

वन्नियार समुदाय का कथित रूप से अपमान करने वाली तमिल फिल्म 'जय भीम' के मुद्दे पर पीएमके और अभिनेता सूर्या के बीच गतिरोध तेज होने के बीच तमिलनाडु सरकार ने मंगलवार को अभिनेता सूर्या को पुलिस सुरक्षा प्रदान की। मंगलवार की देर रात, तमिलनाडु पुलिस ने अभिनेता और उनके परिवार को सुरक्षा प्रदान करने के लिए शहर के त्यागराय नगर में अभिनेता के आवास पर पांच सशस्त्र पुलिस कर्मियों के एक समूह को तैनात किया।

इस बीच, अभिनेता सूर्या ने पार्वथीय अम्मल को 15 लाख रुपये दिए, जिनके जीवन पर फिल्म आधारित है।

पार्वथीय अम्मल मंगलवार शाम को सूर्या से उनके आवास पर मिलीं, उनके साथ मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के नेता भी थे। उनके साथ राज्य सचिव के बालकृष्णन और पार्टी सदस्य गोविंदन भी थे, जो पार्वथीय अम्मल को न्याय दिलाने के लिए शुरु से ही संघर्ष में उनके साथ खड़े है।

पार्वथीय अम्मल के नाम किए गए 15 लाख रुपये की डोनेशन में से सूर्या ने 10 लाख रुपये का योगदान दिया है, जबकि उनकी प्रोडक्शन फर्म 2डी एंटरटेनमेंट ने 5 लाख रुपये का योगदान दिया है।

(इनपुट-आईएएनएस)

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement