जयपुर: बॉलीवुड के दबंग सलमान खान पर पिछले 18 साल से चल रहे काले हिरण के शिकार का मामला अब तक खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है। अब राजस्थान के जोधपुर की एक अदालत ने काले हिरणों के शिकार मामले में सलमान खान और सैफ अली खान सहित अन्य कलाकारों को 25 जनवरी को अदालत में पेश होने के लिए कहा है। सलमान खान के वकील हस्तीमाल सारस्वत ने कहा, "मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी (सीजेएम) की अदालत ने काले हिरण का शिकार मामले में बयान दर्ज कराने के लिए सलमान खान, सैफ अली खान, तब्बू, सोनाली बेंद्रे, नीलम तथा अन्य लोगों को 25 जनवरी को अदालत में व्यक्तिगत रूप से पेश होने को कहा है।"
इसे भी पढ़े-
- इस अभिनेता के बेटे से हुई शाहिद की बहन सना की सगाई
- बॉलीवुड हस्तियों ने ‘XXX…’ में दीपिका के आत्मविश्वास को सराहा
फिल्म 'हम साथ साथ हैं' की शूटिंग के दौरान एक अक्टूबर, 1998 की रात में सलमन खान तथा बॉलीवुड के अन्य कलाकारों पर काले हिरण के शिकार का आरोप है। वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत संरक्षित दो काले हिरणों को जोधपुर के निकट कनकनी गांव के बाहरी इलाके में मार डाला गया था।
सलमान खान को इसी अदालत में 18 जनवरी को पेश होना है, जिस दिन अदालत उनसे संबंधित शस्त्र अधिनियम मामले में फैसला सुनाएगी।