Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. PM Narendra Modi Trailer: विवेक ओबेरॉय ने दिखाई पीएम मोदी की ज़िंदगी की कहानी

PM Narendra Modi Trailer: विवेक ओबेरॉय ने दिखाई पीएम मोदी की ज़िंदगी की कहानी

लंबे इंतज़ार और ग्रैंड इवेंट के बाद बुधवार को पीएम नरेंद्र मोदी की बायोपिक का ट्रेलर लॉन्च कर दिया गया। फिल्म में विवेक ओबेरॉय पीएम मोदी का रोल निभा रहे हैं।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : March 21, 2019 7:34 IST
PM Narendra Modi Trailer out
Image Source : INSTAGRAM PM Narendra Modi Trailer out

लंबे इंतज़ार और ग्रैंड इवेंट के बाद बुधवार को पीएम नरेंद्र मोदी की बायोपिक का ट्रेलर लॉन्च कर दिया गया। फिल्म में विवेक ओबेरॉय पीएम मोदी का रोल निभा रहे हैं। 'मैरी कॉम' और 'सरबजीत' जैसी फिल्मों के लिए जाने जाने वाले डायरेक्टर उमंग कुमार ने इस फिल्म को डायरेक्ट किया है। फिल्म 5 अप्रैल को रिलीज़ होगी। ट्रेलर में पीएम मोदी की ज़िंदगी के अलग-अलग पहलू नज़र आ रहे हैं। इसमें दिख रहा है कि कैसे पीएम मोदी मे फर्श से अर्श तक का सफर तय किया।

विवेक का कहना है कि वह संतुलित इंसान हैं और वह पीएम मोदी के समर्थक और विरोधियों दोनों का सम्मान करते हैं। ट्रेलर लॉन्च के दौरान उन्होंने कहा- ''मैं संतुलित इंसान हूं। मैं भक्तों और विरोधियों दोनों का सम्मान करता हूं। आप एक लीविंग लेजेंड का किरदार निभा रहे हैं और जो उनसे प्यार या नफरत करते हैं, वह पूरी गहराई से करते हैं। लोग उनके भक्त बन गए हैं।''

देखें ट्रेलर...

पहले यह फिल्म 12 अप्रैल को रिलीज़ होने वाली थी, लेकिन अब इसे 5 अप्रैल को रिलीज़ किया जा रहा है।

जब विवेक से पूछा गया कि कुछ विरोधी पार्टियां इस फिल्म पर बैन की मांग कर रही हैं तो उन्होंने यह सवाल टाल दिया और प्रोड्यूसर संदीप सिंह को जवाब देने कहा। संदीप ने कहा- ''हम फिल्ममेकर्स हैं और वह राजनीतिज्ञ हैं। हम अपना काम कर रहे हैं और वह अपना। जहां तक प्रोपोगेंडा की बात है तो आप पत्रकार हैं, आप फैसला लेना जब फिल्म रिलीज़ होगी।''

''हम फिल्म को रिलीज़ करने और पर्द पर सच्ची कहानी लाने पर फोकस कर रहे हैं, न कि इसपर कि कौन क्या कह रहा है और किसे चिट्ठियां भेज रहा है।''

विवेक ने कहा कि उन्होंने 30 सेकंड में इस फिल्म के लिए हां कह दिया था। उन्होंने बताया कि इस फिल्म में काम करने के दौरान उन्हें पीएम मोदी के बारे में बहुत जानने का मौकै मिला।

Also Read:

Kesari Movie Review: इस होली अक्षय कुमार के साथ ‘केसरी’ रंग में ज़रूर रंगिए

कार्तिक आर्यन और सारा अली खान ने शेयर किया इम्तियाज अली की फिल्म से अपना पहला लुक

Holi 2019: इस साल होली पार्टी में यह गाने बजाना ना भूलें

 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement