मुंबई: अभिनेता विवेक ऑबेराय की फिल्म 'पीएम नरेंद्र मोदी' लोकसभा चुनावों के पहले 5 अप्रैल को रिलीज हो रही है, जिसे कई लोग चुनाव के दौर में एक प्रोपेगेंडा फिल्म बता रहे हैं। फिल्म के एक निर्माता संदीप सिंह से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने इससे इनकार करते हुए कहा कि फिल्म की टीम अपने दर्शकों को ईमानदारी पूर्वक एक सच्ची कहानी को दिखाने का प्रयास कर रही है।
उन्होंने कहा, "हम फिल्म निर्माता हैं और हम फिल्म बनाकर अपना काम कर चुके हैं। राजनेता किस तरह इसपर प्रतिक्रिया देते हैं, वह उनपर निर्भर करता है। अब ट्रेलर जारी हो चुका है। मैं जानता हूं कि लोग लगातार इस पर उंगली उठा रहे हैं कि यह प्रोपेगेंडा के तहत बनाई गई फिल्म है, लेकिन दर्शकों को इस बारे में फैसला लेने दीजिए। निर्माता के नाते, हम इस पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं कि हम फिल्म कैसे रिलीज कर रहे हैं। हमने ईमानदारी के साथ फिल्म बनाई है।"
फिल्म में विवेक ऑबेराय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भूमिका निभाई है।
Also Read:
Kesari Box Office Collection Day 1: अक्षय कुमार की फिल्म की शानदार कमाई, बनाया ये रिकॉर्ड
वरुण धवन के साथ 'कुली नंबर 1' के रीमेक में नज़र आएंगी सारा अली खान