Wednesday, January 01, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. 'पीएम नरेंद्र मोदी' की रिलीज पर रोक लगने के बाद मीडिया स्क्रीनिंग भी हुई रद्द

'पीएम नरेंद्र मोदी' की रिलीज पर रोक लगने के बाद मीडिया स्क्रीनिंग भी हुई रद्द

पीएम नरेंद्र मोदी के निर्माताओं ने ईसी के निर्णय पर अभी कोई बयान नहीं दिया है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : April 10, 2019 21:45 IST
पीएम नरेंद्र मोदी
Image Source : TWITTER पीएम नरेंद्र मोदी

नई दिल्ली: फिल्म पीएम नरेंद्र मोदी को लेकर नागपुर में संवाददाता सम्मेलन और दिल्ली व मुंबई में मीडिया स्क्रीनिंग बुधवार को रद्द कर दी गई, क्योंकि निर्वाचन आयोग ने बायोपिक की रिलीज 2019 का लोकसभा चुनाव समाप्त होने तक रोक दी है। फिल्म गुरुवार को रिलीज होने वाली थी। 

ईसी ने कहा है कि इस तरह की किसी सत्यापित सामग्री से संबंधित ऐसा कोई पोस्टर या प्रचार सामग्री, जो किसी उम्मीदवार की चुनावी संभावना को प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से बढ़ाने का काम करता हो, उसे उस इलाके में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में प्रसारित नहीं किया जाएगा, जहां आदर्श आचार संहिता लागू हो।

विवेक आनंद ओबेराय नागपुर में प्रेस क्लब में फिल्म पर एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करने वाले थे। यह फिल्म प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन को बचपन से लेकर प्रधानमंत्री बनने तक दर्शाती है। फिल्म की प्रचार टीम ने मीडिया को प्रेस शो रद्द किए जाने की भी सूचना दे दी।

पीएम नरेंद्र मोदी के निर्माताओं ने ईसी के निर्णय पर अभी कोई बयान नहीं दिया है।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement