नई दिल्ली: बॉलीवुड में अपनी दूसरी सफल पारी खेल रहीं मशहूर अभिनेत्री श्रीदेवी के निधन से पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई। पूरा देश उनके लिए दुख जाहिर कर रहा है। बॉलीवुड हस्तियां ने भी सोशल मीडिया पर श्रीदेवी की मौत पर शोक जाहिर किया है। श्रीदेवी दुबई में एक पारिवारिक शादी में हिस्सा लेने गई थीं। वहां उन्हें हार्ट अटैक आ गया और महज़ 54 साल की उम्र में श्रीदेवी का निधन हो गया।
श्रीदेवी की मौत पर राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने भी शोक जताया है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट पर लिखा है, 'फिल्म स्टार श्रीदेवी की मौत से दुखी हूं। वे अपने लाखों फैंस का दिल तोड़कर चली गईं। उनकी फिल्में ‘लम्हे’ और ‘इंग्लिश विंग्लिश’ दूसरे कलाकारों के लिए प्रेरणा हैं। उनके परिवार और करीबी लोगों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं।'
प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ से भी श्रीदेवी के निधन पर दुख जाहिर किया गया। पीएम नरेंद्र मोदी की ओर से किए गए इस ट्वीट में लिखा, 'मशहूर अभिनेत्री श्रीदेवी के असमय और अचानक हुए निधन से दुखी हूं। अपने लंबे फिल्मी करियर में उन्होंने अलग-अलग तरह के यादगार रोल निभाए। इस दुख की घड़ी में मैं उनके परिवार के साथ हूं। भगवान उनकी आत्मा को शांति मदे।'
प्रसिद्ध अभिनेता और राजनेता बने कमल हासन ने भी ट्वीट करके दुख जाहिर किया है।
फिल्म अभिनेता और राजनेता रजनीकांत ने लिखा, 'मैं बहुत दुखी हूं। मैंने एक दोस्त और फिल्म इंडस्ट्री ने महान हस्ती को खो दिया। मैं श्रीदेवी के परिवार और करीबियों का दुख महसूस कर सकता हूं। श्रीदेवी, हम आपको बहुत याद करेंगे।'