Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. पीयूष मिश्रा ने 'मैंने प्यार किया' को किया था रिजेक्ट, बाद में सलमान खान को मिला रोल

पीयूष मिश्रा ने 'मैंने प्यार किया' को किया था रिजेक्ट, बाद में सलमान खान को मिला रोल

पीयूष मिश्रा को पहले ऑफर हुई थी 'मैंने प्यार किया'। जानें क्यों नहीं की उन्होंने यह फिल्म।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : November 17, 2018 17:56 IST
Piyush Mishra
Piyush Mishra

सलमान खान ने 'मैंने प्यार किया' से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था। फिल्म सुपरहिट थी और इससे सलमान भी सुपस्टार बन गए थे, लेकिन क्या आप जानते हैं पहले सलमान का रोल पीयूष मिश्रा को ऑफर हुआ था। पीयूष ने बताया कि आखिर क्यों उन्होंने यह फिल्म नहीं की थी।

पीयूष ने साहित्य आज तक 2018 में कहा- ''मुझे नहीं पता कि मैंने क्यों 'मैंने प्यार किया' नहीं की। डायरेक्टर सूरज बड़जात्या ने मुझे बुलाया था। मैं नहीं गया। लीड एक्ट्रेस भाग्यश्री पहले से ही फाइनल हो गई थीं। लीड एक्टर फाइनल नहीं हुआ था। बड़जात्या मुझे लॉन्च करना चाहते थे। मैं उस समय अच्छा दिखता था, लेकिन मुझे सच में नहीं पता कि मैं वह ऑफर क्यों नहीं लिया था। मैं कोई बेवकूफ नहीं हूं जो ऐसे मौके को हाथ से जाने दे। लोग कहते हैं कि मैंने थिएटर की वजह से इस फिल्म को नहीं किया, लेकिन यह सच नहीं है। मुझे यह करना चाहिए था।''

हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि यह फिल्म ना करने का उन्हें कोई अफसोस नहीं है। उन्होंने कहा- ''मैं यह नहीं सोचता कि अगर मैंने वह फिल्म कर ली होती तो क्या होता।''

'गैंग्स ऑफ वासेपुर' की सफलता के बारे में उन्होंने कहा कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि वह 40 साल की उम्र के बाद मुंबई जाएंगे और सफल होंगे। ''मुझे 46 की उम्र में सफलता मिली। मुझे ज्यादा काम मिलने लगा।''

अपने स्वभाव के बारे में उन्होंने कहा- ''आप में थोड़ा पागलपन तो जरूर होना चाहिए। लोग मुझे मेरे पागलपन की वजह से पसंद करते थे। अब मैं शांत हूं और लगता है कि अब लोग मुझ पर ज्यादा ध्यान नहीं देते हैं।''

Also Read:

दीपिका और रणवीर ने खरीदा 50 करोड़ का फ्लैट, जल्द होंगे शिफ्ट

रणवीर-दीपिका की शादी में शामिल हुए ड्राइवर और बॉडीगार्ड, बॉलीवुड में किसी को नहीं मिला न्यौता

 

 

 

 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement