Thursday, January 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. ‘फिल्लौरी’ को मिल रही शानदार प्रतिक्रिया से उत्साहित हुई टीम

‘फिल्लौरी’ को मिल रही शानदार प्रतिक्रिया से उत्साहित हुई टीम

अनुष्का शर्मा के अभिनय से सजी आगामी रोमांटिक, कॉमेडी व रोमांच से भरपूर फिल्म 'फिल्लौरी' का ट्रेलर हाल ही में रिलीज किया गया है। इसे काफी पसंद भी किया जा रहा है। इस शानदार प्रतिक्रिया मिलने के कारण फिल्म के निर्माता बेहद उत्साहित और खुश हैं।

India TV Entertainment Desk
Updated : February 07, 2017 14:03 IST
anushka sharma
anushka sharma

नई दिल्ली: बॉलीवुड अदाकारा अनुष्का शर्मा के अभिनय से सजी आगामी रोमांटिक, कॉमेडी व रोमांच से भरपूर फिल्म 'फिल्लौरी' का ट्रेलर हाल ही में रिलीज किया गया है। इसे काफी पसंद भी किया जा रहा है। इस शानदार प्रतिक्रिया मिलने के कारण  फिल्म के निर्माता बेहद उत्साहित और खुश हैं। फिल्म का ट्रेलर सोमवार सुबह जारी किया गया, जिसे लोगों की सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है। अनुष्का इस फिल्म में अनोखे और रोचक अंदाज में भूत का किरदार निभाती हुई नजर आ रही हैं।

इसे भी पढ़े:-

अनुष्का अपने भाई करनेश शर्मा के साथ अपने बैनर क्लीन स्टेट फिल्म्स के तले इस फिल्म की निर्माता भी हैं। उन्होंने बताया, "हम बहुत खुश हैं। जब आप इस तरह की फिल्म बनाते हैं तो आपको पता नहीं होता कि लोग इसे देख कैसी प्रतिक्रिया देंगे, क्योंकि आप अलग तरीके से कहानी कहने की कोशिश करते हैं।" अनुष्का कहती हैं, "इसलिए जब इस तरह की प्रतिक्रिया मिलती है.. तो बढ़िया लगता है। हम बढ़िया प्रतिक्रया के लिए आभारी हैं और हम फिल्म के बाकी प्रचार के लिए ऊर्जावान महसूस कर रहे हैं, इस शानदार शुरुआत के लिए धन्यवाद।"

ट्रेलर की शुरुआत में फिल्म 'लाइफ ऑफ पाई' के अभिनेता सूरज शर्मा एक एनआरआई पंजाबी लड़के के किरदार में नजर आते हैं, जिनकी शादी मांगलिक होने की वजह से उनकी मंगेतर से कराने से पहले एक पेड़ से कराई जाती है। इसमें रोमांचक मोड़ उस वक्त आता है जब पेड़ पर रहने वाली भूतनी उसका पीछा करने लगती है। अभिनेत्री ने मजाकिया लहजे में कहा कि वह इंसान का किरदार निभा कर बोर हो गई थीं। अनुष्का ने बताया कि यह भूत अलग और मजाकिया है।

फिल्म में अनुष्का के साथ दिलजीत दोसांझ भी अहम किरदार में दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस फिल्म का हिस्सा बनकर वह खुश हैं। फिल्म के निर्देशक अनसाई लाल ने बताया कि फिल्म की कहानी में नयापन है। अनविता दत्त ने 'फिल्लौरी' की कहानी लिखी है। फिल्म 24 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement