मुंबई: बॉलीवुड के चाहने वालों को हर साल नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स के ऐलान का इंतजार रहता है। आज 64वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड डिक्लेयर किए गए। मिनिस्ट्री ऑफ़ इनफॉर्मेशन ऐंड ब्रॉडकास्टिंग के चेयरमैन और ज्यूरी मेम्बर्स ने एक प्रेस कांफ्रेंस करके अवॉर्ड्स की सूची जारी की है। इस बार बेस्ट एक्टर के नेशनल अवॉर्ड के लिए अभिनेता अक्षय कुमार को चुना गया है। यह पहला मौका है जब अक्षय को नेशनल अवॉर्ड मिलेगा।
अक्षय के फैंस इस खबर से बेहद खुश हैं, सोशल मीडिया पर उनके फैंस बधाई दे रहे हैं। फिल्मी हस्तियां भी अक्षय को अवॉर्ड के लिए बधाई दे रहे हैं। लेकिन वहीं एक तबका ऐसा भी है जो ट्विटर और फेसबुक पर अक्षय कुमार को नेशनल अवॉर्ड मिलने पर ट्रोल कर रहे हैं।
देखिए सोशल मीडिया पर लोग अक्षय को नेशनल फिल्म अवॉर्ड के लिए चुने जाने पर क्या पोस्ट कर रहे हैं-
आपको बता दें, हाल ही में हुए फिल्मफेयर अवॉर्ड में अक्षय कुमार को किसी भी फिल्म के लिए नॉमिनेशन तक नहीं मिला था। उस वक्त अक्षय के फैंस ने सोशल मीडिया पर फिल्मफेयर का जमकर विरोध किया था।
यहां देखिए अवॉर्ड की पूरी लिस्ट-
बेस्ट ऐक्टर – अक्षय कुमार (रुस्तम)
बेस्ट सपोर्टिंग ऐक्टर – ज़ायरा वसीम
बेस्ट फ़िल्म ऑन सोशल इश्यू – पिंक
बेस्ट चिल्ड्रेन फ़िल्म – धनक
बेस्ट बंगाली फ़िल्म – बिसरजन
बेस्ट कन्नड़ फ़िल्म – रिज़र्वेशन
स्पेशल इफ़ेक्ट्स – शिवाय
बेस्ट सिनेमेटोग्राफ़र – थिरुनवुकरसु (24 द मूवी)
बेस्ट एडिटिंग एंड साउंड एडिटिंग – वेंटिलेटर
बेस्ट लिरिसिस्ट – वैरामुथु (फ़िल्म एंधापक्कम)