Thursday, December 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. 'हरि हर वीरा मल्लू' से पवन कल्याण का फर्स्ट लुक आउट, अप्रैल 2022 में रिलीज होगी फिल्म

'हरि हर वीरा मल्लू' से पवन कल्याण का फर्स्ट लुक आउट, अप्रैल 2022 में रिलीज होगी फिल्म

पवन कल्याण के जन्मदिन पर उनकी फिल्म हरि हर वीरा मल्लू का फर्स्ट लुक पोस्टर जारी किया गया। कृष जगरलामुडी द्वारा निर्देशित यह पीरियड ड्रामा 29 अप्रैल, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी

Edited by: India TV Entertainment Desk
Published : September 02, 2021 23:48 IST
pawan kalyan
Image Source : TWITTER/@DIRKRISH 'हरि हर वीरा मल्लू' से पवन कल्याण का फर्स्ट लुक

पवन कल्याण के 50वे जन्मदिन पर उनकी अगली फिल्म 'हरि हर वीरा मल्लू' के निर्माताओं ने फिल्म के फर्स्ट-लुक पोस्टर जारी किया। कृष जगरलामुडी द्वारा निर्देशित यह फिल्म 29 अप्रैल, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में निधि अग्रवाल पंचमी की भूमिका निभा रही हैं।

फिल्म 'विक्रांत रोना' से किच्चा सुदीप की पहली झलक आई सामने, जन्मदिन के मौके पर मेकर्स ने जारी किया वीडियो

पॉवरस्टार को उनके 50वें जन्मदिन पर विश करते हुए, निर्देशक कृष ने लिखा,-'कोई व्यक्ति जो हमेशा समाज के बारे में सोचता है और आदतन किसी भी घटना में इस तरह के गर्व और विश्वास के साथ काम करता है जैसे कि आप दुनिया में और अधिक @pawankalyan सर के लायक हैं। आप एक सच्चे नायक हैं और हमेशा रहेंगे और आपके जन्मदिन पर आपको शुभकामनाएं देना सम्मान की बात है। #HariHaraVeeraMallu 

 
कृष जगरलामुडी द्वारा निर्देशित, हरि हर वीरा मल्लू में निधि अग्रवाल और पवन कल्याण मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म 17वीं सदी पर आधारित एक पीरियड ड्रामा है। यह एक महान डाकू के महाकाव्य साहसिक कार्य का वर्णन करता है। यह फिल्म 150 करोड़ रुपये के बजट में बन रही है और तेलुगु, तमिल, मलयालम और हिंदी में रिलीज होगी। हरि हर वीरा मल्लू 29 अप्रैल, 2022 को सिनेमाघरों में रिलजी होगी। फिल्म का संगीत एमएम कीरवानी ने दिया है।

पढ़ें अन्य खबरें- 

Bigg Boss OTT 2 Sept Highlights: बिग बॉस ओटीटी के घर में निया शर्मा की धमाकेदार एंट्री, आते ही बनीं बॉस लेडी

सिद्धार्थ शुक्ला के निधन पर रश्मि देसाई ने जाहिर किया दुख, ट्विटर पर किया ये पोस्ट

तालिबान की जीत का जश्न मना रहे भारतीय मुस्लिमों पर बरसे नसीरुद्दीन शाह

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement