Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. 'वकील साब' फिल्म की शूटिंग के लिए इस साउथ एक्टर ने किया मेट्रो का सफर, वीडियो हुआ वायरल

'वकील साब' फिल्म की शूटिंग के लिए इस साउथ एक्टर ने किया मेट्रो का सफर, वीडियो हुआ वायरल

पवन कल्याण ने कोविड-19 दिशानिर्देशों के तहत मेट्रो स्टेशन चेकिंग और एंट्री गेट पर सभी प्रक्रियाओं का पालन किया।

Written by: IANS
Published : November 06, 2020 6:41 IST
pawan kalyan riding in metro
Image Source : INSTAGRAM: @PAWANKALYANFC.K पवन कल्याण ने मेट्रो में किया सफर 

प्रसिद्ध तेलुगू अभिनेता और राजनेता पवन कल्याण ने हैदराबाद में गुरुवार को मेट्रो की सवारी की। जनसेना नेता मधापुर मेट्रो स्टेशन में मेट्रो में सवार हुए और अपनी आगामी फिल्म वकील साब की शूटिंग के लिए मियापुर तक की सवारी की। उनके साथ निर्माता दिल राजू भी थे।

जनसेना नेता के अनुसार, पवन कल्याण ने कोविड-19 दिशानिर्देशों के तहत मेट्रो स्टेशन चेकिंग और इंट्री गेट पर सभी प्रक्रियाओं का पालन किया।

साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत ने निगम को चुकाया पूरे साल का टैक्स, कही ये बात

अभिनेता ने मियापुर तक सफर करने के लिए अमरप्रीत इंटरचेंज स्टेशन में मेट्रो चेंज किया। यात्रा के दौरान उन्होंने कुछ यात्रियों से बातचीत की।

जनसेना नेता के अनुसार, पवन ने राज्य के दरकक्षरामम के एक किसान चीना सत्यनारायण से फसलों और मौजूदा स्थिति के बारे में पूछा। किसान ने उन्हें बताया कि हालिया भारी बारिश से फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है।

सत्यनारायण ने अभिनेता से कहा, "मेरे परिवार और इलाके में आपके कई फैंस हैं। मैं पहली बार मेट्रो में सफर कर रहा हूं।"

इसपर पवन ने कहा, "केवल आप पहली बार मेट्रो से सफर नहीं कर रहे हैं, बल्कि मैं भी कर रहा हूं।"

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement