नई दिल्ली: सान्या मल्होत्रा और राधिका मदान की फिल्म 'पटाखा' ने पहले वीकेंड 4.05 करोड़ रूपये की कमाई की है। फिल्म ने पहले दिन 90 लाख रूपये, दूसरे दिन 1.40 करोड़ रुपये और तीसरे दिन 1.75 करोड़ रूपये का बिजनेस किया है।
फिल्म क्रिटिक और ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने ट्वीट किया- ''पटाखा का बिजनेस बढ़ रहा है, लेकिन तीनों दिन की कुल कमाई कम है... चौथे दिन फिल्म को संतुलन बनाए रखना होगा... पांचवा दिन नेशनल हॉलिडे है इसलिए बिजनेस रफ्तार पकड़नी चाहिए... शुक्रवार- 90 लाख रूपये, शनिवार- 1.40 करोड़ रुपये, रविवार- 1.75 करोड़ रूपये। कुल कमाई- 4.05 करोड़ रूपये [875 स्क्रीन्स]। भारत।''
फिल्म में सुनील ग्रोवर और विजय राज भी हैं। फिल्म को विशाल भारद्वाज ने डायरेक्ट किया है। विशाल के साथ काम करने का अनुभव बताते हुए सुनील ने कहा था- ''किसी किरदार को निभाने का मेरा अलग तरीका है। इसलिए शुरुआत में मैं वही कर रहा था, लेकिन जब मैंने विशाल सर से बात करना शुरू किया तो मेरा नजरिया बदला। सर सबके बारे में सोचते हैं, जबकि मैं सिर्फ अपने किरदार के बारे में सोच रहा था। इसलिए सर के साथ काम करने से मेरे सोचने के तरीके में बदलाव आया। नई चीजों को सीखने के लिए मुझे पुरानी कई चीजों को भूलना पड़ा।''
Patakha Movie Review:
दो बहने हैं, दोनों चोटी पकड़-पकड़कर एक दूसरे से लड़ती हैं, एक-दूसरे को गोबर पर फेंककर मारती हैं, दोनों की लड़ाई भारत-पाकिस्तान के युद्ध की तरह है, और दोनों लड़कियां पटाखे की तरह हैं जो कभी भी फट सकती हैं। इन दो बहनों का नाम है चंपा और गेंदा लेकिन ये अपने नाम से नहीं जानी जाती हैं, बल्कि इन्हें बड़कू और छोटकू कहा जाता है। इनके एक बापू हैं, मां नहीं हैं। बापू के पैसे की जरूरत है, इसकी वजह से उन्हें अपनी दोनों में से एक बेटियों की शादी अमीर विधुर से करनी है, लेकिन शादी वाले दिन पहले बड़कू और फिर छोटकू मंडप से भाग जाती हैं, और अपने-अपने ब्वॉयफ्रेंड से शादी कर लेती हैं। दो बहनें जो एक-दूसरे की शक्ल भी नहीं देखना चाहती हैं उनकी शादी भी एक ही घर में हो जाती है। अब क्या होगा?
बात हो रही है फिल्म ‘पटाखा’ की जिसमें छोटकू हैं सान्या मल्होत्रा और बड़कू हैं राधिका मदान। इन दोनों की मां नहीं हैं एक बापू है जो दोनों का झगड़ा शांत कराने में पागल हो जाता है। बापू बने हैं विजय राज। अब इन दोनों बहनों की लड़ाई को बढ़ाने वाला भी एक शख्स है नाम है डिप्पर। सुनील ग्रोवर ने ये किरदार निभाया है जब दोनों बहनें इसकी बातों में आकर लड़ने लगती हैं तो ये बंदा ढोल बजाकर पब्लिक इकट्ठी कर लेता है।
पहले एक्टिंग की बात करते हैं राधिका मदान इससे पहले टीवी सीरियल्स में नजर आई हैं, जिसमें उनका रोल बेहद स्टीरियोटाइप था, सान्या मल्होत्रा का काम हमने दंगल में देखा है इसलिए नजर राधिका पर थी। क्या कमाल का काम किया है राधिका ने देखते ही बनता है। सान्या कहीं भी राधिका से कम नहीं हैं, दोनों एक से बढ़कर एक हैं। डिप्पर का रोल सुनील ग्रोवर को एक अलग मुकाम पर लेकर जाएगा। विजय राज भी खूब जंचे हैं। कुल मिलाकर यहां ये कह सकते हैं कि एक्टर और डायरेक्टर की जोड़ी बहुत बढ़िया है।
इस फिल्म में दोनों बहनों को भारत-पाकिस्तान बताया गया है जो बेवजह एक दूसरे पर बम फोड़ते हैं, फिल्म कई जगह पॉलिटिकल सटायर करती है, ‘अमरीका बैठा है’, ‘ट्रंप-मोदी’ और 'भारतीय फौज' जैसे बहुत सारे प्वाइंट्स को लेकर व्यंग्य है जो आपको हैरान कर देंगे और ये फिल्म को मजेदार भी बना रहे हैं।
Also Read:
कृष्णा राज कपूर के पैर दबाते थे राज कपूर, नरगिस संग अफेयर की वजह से छोड़कर चली गई थीं घर
सदमे में कृष्णा राज कपूर का परिवार, श्रद्धांजलि देने घर पहुंचे अनुष्का-अनिल सहित कई बॉलीवुड सितारे