Thursday, December 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. साइना नेहवाल बनने के लिए परिणीति चोपड़ा ने की थी कड़ी मेहनत, ये वीडियो हैं गवाह

साइना नेहवाल बनने के लिए परिणीति चोपड़ा ने की थी कड़ी मेहनत, ये वीडियो हैं गवाह

परिणीति चोपड़ा ने हूबहू साइना की तरह दिखने के लिए काफी कड़ी मेहनत की थी। मेहनत के साथ-साथ उन्हें काफी चोटे भी लगी। देखें वीडियो

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : March 26, 2021 12:13 IST
साइना नेहवाल बनने के लिए परिणीति चोपड़ा ने की थी कड़ी मेहनत, ये वीडियो रहा गवाह
Image Source : INSTAGRAM/PARINEETICHOPRA साइना नेहवाल बनने के लिए परिणीति चोपड़ा ने की थी कड़ी मेहनत, ये वीडियो रहा गवाह

बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीचति चोपड़ा की फिल्म 'साइना' सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल की बायोपिक को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। परिणीति ने हूबहू साइना की तरह दिखने के लिए काफी कड़ी मेहनत की थी। मेहनत के साथ-साथ उन्हें काफी चोटे भी लगी। लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और फिल्म को पूरा किया।

परिणीति चोपड़ा ने जब कोलाज तस्वीर शेयर की थी तो उसमें वह बिल्कुल साइना की तरह की नजर आ रही है। उनके इस लुक की फैंस काफी तारीफ कर रहे थे। 

साइना रिव्यू: खेल के साथ साथ देशभक्ति का भी डोज, जानिए कैसी है परीणित चोपड़ा की फिल्म

एक्ट्रेस ने बिहाइंड द सीन का एक वीडियो शेयर किया है जिसमें साफ दिख रहा है कि साइना फिल्म के लिए एक्ट्रेस ने कितनी मेहनत की है।  इस वीडियो में वह मूमेंट भी दिखाया गया है जब परिणीति प्रैक्टिस के दौरान कोर्ट में ही रोने लगी थी और उनके मन में फिल्म छोड़ने का ख्याल आया था। हालांकि उन्होंने हार नहीं मानी और इस फिल्म को पूरा किया। 

इस वीडियो की बात करे तो सुबह-सुबह एक व्यक्ति एक्ट्रेस का दरवाजा खटखटाता है और आधी नींद में जगी हुई परिणीति की ट्रेनिंग शुरु हो जाती है। 

 वीडियो में परिणीति बताती रही हैं, 'सच कहूं तो बैडमिंटन खेलना तो दूसरी बात थी, पहला था ख़ुद के दिमाग को एक खिलाड़ी के तौर पर तैयार करना। जिसके हमने बहुत ट्रेनिंग ली। मेरी ताकत, स्पीड, फिटनेस, परफॉर्मेंस सब पर बहुत ध्यान दिया गया'

एक्ट्रेस आगे कहती हैं, ' जब तक मैं असली गेम में उतरी तब तक मैं पहले से ही बहुत थक चुकी थी। इसके बाद ऐसे भी दिन आए जब मैं बहुत रोई, ऐसा भी वक्त आया जब मुझे लगा अब मैं ये फिल्म नहीं कर सकती। लेकिन तभी मेरे दिमाग में उन दर्शकों का ख्याल आया जो इस फिल्म को देखने वाले हैं और उसके बाद मैं उठकर खड़ी हो गई। इस पूरी जर्नी में मेरी टीम ने मुझे बहुत सपोर्ट किया'

भाग मिल्खा' से 'तूफान' तक मस्कुलर बॉडी में दिखे फरहान अख्तर, जानिए फिटनेस फार्मूला

ट्रेनिंग के दौरान परिणीति को गर्दन और पैर में  काफी चोट भी लगी थी। जो इस वीडियो में दिखाया गया है।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement