Wednesday, January 01, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. ‘गोलमाल 4’ में करीना को रिप्लेस करने पर परिणीति चोपड़ा ने कही ये बात

‘गोलमाल 4’ में करीना को रिप्लेस करने पर परिणीति चोपड़ा ने कही ये बात

परिणीति चोपड़ा इन दिनों रोहित शेट्टी के निर्देशन में बन रही ‘गोलमाल’ सीरीज की चौथी फिल्म को लेकर सुर्खियों में छाई हुई हैं। कहा जा रहा है कि इस फिल्म में...

India TV Entertainment Desk
Published : March 26, 2017 8:22 IST
parinneti kareena
parinneti kareena

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा इन दिनों रोहित शेट्टी के निर्देशन में बन रही ‘गोलमाल’ सीरीज की चौथी फिल्म को लेकर सुर्खियों में छाई हुई हैं। कहा जा रहा है कि इस फिल्म में वह उन्हें करीना कपूर वाला किरदार निभाते हुए देखा जा सकता है। अपनी इस भूमिका को लेकर परिणीता का कहना है कि यह विरासत को आगे बढ़ाने की तरह है।

परिणीति ने एक कार्यक्रम से इतर संवाददाताओं से कहा, “इस तरह की फिल्म में काम करना लाजवाब है। यह विरासत को आगे बढ़ाने जैसा है। ‘गोलमाल’ एक शानदार सीरीज है। करीना ने इस कड़ी की दो फिल्मों में काम किया है और अब मैं इसे कर रही हूं। मुझे उम्मीद है कि मैं अच्छा काम करंगी।“ उन्होंने बताया, “मैंने शूटिंग शुरू कर दी है और मैंने अभी तक इससे अच्छे सेट पर काम नहीं किया।“

इस फिल्म के अलावा परिणीति पिछले कुछ वक्त से अपनी आगामी फिल्म ‘मेरी प्यारी बिंदु’ को लेकर भी चर्चा का विषय बनी हुई हैं। वह अपनी इस फिल्म के लिए काफी उत्साहित हैं। इस फिल्म में वह एक नवोदित गायिका के किरदार में दिखाई देंगी। फिल्म में परिणीती के साथ अभिनेता आयुष्मान खुराना भी मुख्य किरदार निभाते हुए दिखाई देंगे। उनकी यह फिल्म 12 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement