Wednesday, January 01, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. परिणीति चोपड़ा ने बताया, कब शुरु हो रही है होगी 'संदीप और पिंकी फरार' की शूटिंग

परिणीति चोपड़ा ने बताया, कब शुरु हो रही है होगी 'संदीप और पिंकी फरार' की शूटिंग

परिणीति चोपड़ा हाल ही में रिलीज हुई अपनी फिल्म 'गोलमाल अगेन' की सफलता का मजा उठा रही हैं। लेकिन इसके बाद अब वह अपनी अगली फिल्म 'संदीप और पिंकी फरार’ को लेकर भी चर्चा में आ गई हैं। परिणीति ने बुधवार को बताया कि उनकी अगली फिल्म 'संदीप और पिंकी फरार'...

Edited by: India TV Entertainment Desk
Published : November 02, 2017 15:14 IST
pari
pari

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा हाल ही में रिलीज हुई अपनी फिल्म 'गोलमाल अगेन' की सफलता का मजा उठा रही हैं। लेकिन इसके बाद अब वह अपनी अगली फिल्म 'संदीप और पिंकी फरार’ को लेकर भी चर्चा में आ गई हैं। परिणीति ने बुधवार को बताया कि उनकी अगली फिल्म 'संदीप और पिंकी फरार' की शूटिंग इस सप्ताह शुरू होगी। इसके लिए फिल्म की पूरी टीम रविवार को दिल्ली का रुख करेगी। स्माइल फाउंडेशन के साथ वंचित बच्चों के लिए 'गोलमाल अगेन' की विशेष स्क्रीनिंग के मौके पर परिणीति ने कहा, "फिल्म की शूटिंग इस सप्ताह से शुरू होगी। रविवार को हम दिल्ली जाएंगे। इसके बाद हम भारत-नेपाल सीमा का रुख करेंगे, जिस कारण काफी व्यस्तता रहेगी।"

बता दें कि इस फिल्म में एक बार फिर से परिणीति के साथ अर्जुन कपूर मुख्य किरदार में नजर आ रहे हैं। इससे पहले इनकी जोड़ी फिल्म 'इश्कजादे' में भी दिखाई दे चुकी है। अर्जुन संग काम करने को लेकर परिणीति का कहना है कि वह उनके साथ काम में सहज हैं। 'मेरी प्यारी बिंदु' की अभिनेत्री ने कहा, "इससे पहले मैंने अर्जुन के साथ एक सशक्त फिल्म में काम किया है, इसलिए हम दोनों के बीच काफी सहजता है। हम दोनों फिल्म के लिए बहुत उत्सुक हैं, रोजाना इसके लिए तैयारियां कर रहे हैं और कार्यशालाओं में भाग ले रहे हैं।"

'संदीप और पिंकी फरार' में अर्जुन की पहली लुक के बारे में अभिनेत्री ने कहा, "मुझे लगता है कि अर्जुन पहली लुक में काफी आकर्षक लग रहे हैं। निर्माताओं के निर्णय के बाद मेरी लुक भी जल्द सामने आएगी।" रोहित शेट्टी ने हाल ही में 'गोलमाल 5' की पुष्टि की थी। परिणीति से आगामी सीक्वल का हिस्सा बनने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि यह फिल्म की पटकथा पर निर्भर करता है कि वह इसका हिस्सा बनेंगी या नहीं।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement