Tuesday, December 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. 'बेवॉच' के ट्रेलर में प्रियंका को लेकर परिणीति ने कही ये बात

'बेवॉच' के ट्रेलर में प्रियंका को लेकर परिणीति ने कही ये बात

प्रियंका चोपड़ा पिछले काफी वक्त से अपनी आगामी हॉलीवुड फिल्म ‘बेवॉच’ को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। इस फिल्म को लेकर प्रियंका की बहन और अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा को लगता है कि...

India TV Entertainment Desk
Published : December 14, 2016 19:55 IST
pari
pari

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा पिछले काफी वक्त से अपनी आगामी हॉलीवुड फिल्म ‘बेवॉच’ को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। इस फिल्म में वह एक खलनायिका के किरदार को पर्दे पर उतारती हुई नजर आ रही हैं। इस फिल्म को लेकर प्रियंका की बहन और अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा को लगता है कि हॉलीवुड की चर्चित फिल्म 'बेवॉच' के ट्रेलर में संक्षिप्त तौर पर नजर आने के बावजूद प्रियंका चोपड़ा फिल्म में शानदार नजर आने वाली हैं।

इसे भी पढ़े:-

एक मोबाइल ब्रांड के नए मोबाइल के लांच अवसर पर परिणीति ने कहा, "ट्रेलर कहानी के अनुसार संपादित हुआ है। वह फिल्म में शानदार नजर आने वाली हैं। मैंने पोस्टर्स देखे हैं। कुछ में तो वह अद्भुत लग रही हैं।" सेथ गॉर्डन निर्देशित इस फिल्म में प्रियंका नकारात्मक भूमिका निभा रही हैं। फिल्म में ड्वेन जॉनसन, जैक एफ्रॉन जैसे कलाकार भी हैं।

वहीं दूसरी तरफ परिणीति फिल्म फिलहाल अपनी आगामी फिल्म 'मेरी प्यारी बिंदू' की शूटिंग कर रही हैं। इस फिल्म के बारे में पूछे जाने पर परिणीति ने बताया कि वह एक गाने की शूटिंग करने जा रही हैं और इसके बाद फिल्म के एक और गाने की शूटिंग होगी, फिर फिल्म की शूटिंग पूरी हो जाएगी।

अक्षय रॉय निर्देशित 'मेरी प्यारी बिंदू' में वह आयुष्मान खुराना के साथ नजर आ रही हैं। फिल्म 12 मई, 2017 को सिनेमाघरों में रिलीज होने की उम्मीद है।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement