Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. परिणिति चोपड़ा को जूता छुपाई की रस्म में निक जोनस से मिले थे ये गिफ्ट्स

परिणिति चोपड़ा को जूता छुपाई की रस्म में निक जोनस से मिले थे ये गिफ्ट्स

प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और निक जोनस (Nick Jonas) की पिछले साल दिसंबर में जोधपुर में शादी हुई थी।

Edited by: India TV Entertainment Desk
Published : June 20, 2019 20:41 IST
 Parineeti Chopra, Nick Jonas, Priyanka Chopra
Image Source : INSTAGRAM Parineeti Chopra, Nick Jonas, Priyanka Chopra

प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और निक जोनस (Nick Jonas) की पिछले साल दिसंबर में जोधपुर में शादी हुई थी। इस शादी में दोनों के करीबी लोग ही शामिल हुए थे। प्रियंका की कजिन परिणीति चोपड़ा ने कहा है कि उन्हें जूता छुपाई की रस्म में निक से बहुत से डॉलर, रुपये और डायमंड रिंग्स मिले हैं।

प्रियंका और निक ने हिंदू और क्रिश्चियन रीति-रिवाज़ से शादी की थी। जूता छुपाई की रस्म में दुल्हन की बहन दूल्हे का जूता छुपाती है और बदले में गिफ्ट्स लेती है।

BFFs with Vogue Season 3 में परिणीति टेनिस प्लेयर सानिया मिर्ज़ा के साथ आई थीं। गेम राउंड ‘Say It Or Strip It' के दौरान परिणीति ने बताया कि उन्हें निक से कितने पैसे मिले।

''मुझे बहुत पैसे मिले। मुझे लाखों में पैसे मिले। हमें डायमंड रिंग्स भी मिले। हमें बैग भी मिले और भी बहुत कुछ था।''

''वो हमसे ज्यादा तैयार थे। हमने सोचा था कि हम बहुत स्मार्ट हैं और इस रस्म में बहुत से पैसे लेंगे, लेकिन हमसे ज्यादा तैयार थे क्योंकि जब समय आया तो निक ने किसी की तरफ इशारा किया। हम सारे कजिन्स पीछे मुड़ कर देखने लगा। हमें दिखा कि एक शख्स डायमंड रिंग्स से भरा ट्रॉली लेकर आ रहा है। हमें बहुत से गिफ्ट्स मिले थे।''

''मुझे इस बात की बहुत खुशी है कि निक जीजू बहुत दयालु हैं।''

एमस्टर्डम में हुए प्रियंका की बैचलरेट पार्टी के बारे में परिणीति ने कहा- ''सोफी (टर्नर) के पास सारे वीडियो हैं और उसने अभी तक मुझे नहीं भेजे हैं, लेकिन ये सही भी है क्योंकि अगर किसी ने मेरा फोन देख लिया तो...''

इस पर नेहा ने कहा- ''जो एमस्टर्डम में होता है वो वही रह जाता है।''

परिणीति ने कहा- ''मुझे लगता है कि जो होना चाहिए था वही एमस्टर्डम में हुआ।''

Alos Read:

Arjun Patiala Trailer Out: कॉमेडी से भरपूर है कृति सेनन और दिलजीत दोसांझ की फिल्म का ट्रेलर

एस एस राजामौली की फिल्म RRR ने रिलीज से पहले ही कमा लिए 70 करोड़, जानिए कैसे

शिल्पा शेट्टी ने सूरत में 3000 लोगों के साथ किया योग, देखें Video

Latest Bollywood News

Related Video

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement